अमेरिका में डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के स्टाफ बना रहे हैं युनियन

By भाषा | Updated: August 4, 2021 11:58 IST2021-08-04T11:58:13+5:302021-08-04T11:58:13+5:30

Unions are forming the staff of the Democratic National Committee in America | अमेरिका में डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के स्टाफ बना रहे हैं युनियन

अमेरिका में डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के स्टाफ बना रहे हैं युनियन

वाशिंगटन, चार अगस्त (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति (डीएनसी) के स्टाफ सदस्यों ने अपने अधिकारों के लिए एक ट्रेड युनियन बनाने का फैसला किया है। पार्टी और संघ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह फैसला राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा चलाए एक अभियान के बाद लिया गया जिसके दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के कई उम्मीदवारों के अभियान सदस्यों ने युनियन बनाने का फैसला लिया।

युनियन ने एक बयान में पुष्टि की कि डीएनसी मुख्यालय के कर्मचारी ‘‘जल्द ही’’ सर्विस एम्प्लॉयीज इंटरनेशनल लोकल 500 का हिस्सा होंगे। न तो पार्टी अधिकारियों और न ही युनियन ने वोट की जानकारी जारी दी।

कार्यकारी निदेशक सैम कोरनेल ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसा कि डीएनसी ने एसईआईयू को बताया कि अगर डीएनसी के ज्यादातर कर्मचारी एक युनियन बनाने की इच्छा वक्त करते हैं तो हमें उस युनियन को स्वेच्छा से मान्यता देकर गर्व महसूस होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unions are forming the staff of the Democratic National Committee in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे