संरा महासचिव ने भारतीय महिला को यूएनडीपी की अवर महासचिव एवं एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 01:26 IST2021-02-18T01:26:30+5:302021-02-18T01:26:30+5:30

UN Secretary-General appointed Indian woman UNDP Under Secretary General and Associate Administrator | संरा महासचिव ने भारतीय महिला को यूएनडीपी की अवर महासचिव एवं एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया

संरा महासचिव ने भारतीय महिला को यूएनडीपी की अवर महासचिव एवं एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र, 17 फरवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वित्त एवं निवेश के क्षेत्र की जानी-मानी भारतीय विशेषज्ञ ऊषा राय-मोनारी को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की अवर महासचिव और एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि ब्लैकस्टोन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की वरिष्ठ सलाहकार राव-मोनारी निवेश के क्षेत्र की एक पेशेवर हैं, जिन्हें खासकर बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है।

राव-मोनारी ने पहले ब्लैकस्टोन पोर्टफोलियो की एक कंपनी ग्लोबल वाटर डेवलपमेंट पार्टनर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किया है और वह विश्व बैंक समूह के हिस्सा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम में सतत व्यापार सलाहकार समूह की निदेशक समेत कई वरिष्ठ पद संभाल चुकी हैं।

राव-मोनारी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स / स्कूल ऑफ बिजनेस’ से अंतरराष्ट्रीय मामलों एवं वित्त में स्नातकोत्तर की डिग्री और मुंबई स्थित जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन अध्ययन में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बी.ए. ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN Secretary-General appointed Indian woman UNDP Under Secretary General and Associate Administrator

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे