अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सोमवार (23 सितंबर) को पहुंच गए थे और उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना। ट्रंप का इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था। आज (24 सितंबर) दोनों नेता न्यूयॉर्क में स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 15 मिनट पर मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
24 Sep, 19 09:52 AM
अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में से एक है भारत: सीनेटर कॉर्निन
अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि भारत अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में से एक हैं। सीनेटर जॉन कॉर्निन ने सोमवार को कहा, ‘‘भारत सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में शामिल है।’’ ‘सीनेट इंडिया कॉकस’ के सह अध्यक्ष एवं संस्थापक कॉर्निन ने कहा कि दोनों देशों के स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मुक्त व्यापार जैसे साझे मूल्य हैं और वे इस संबंध को और गहरा करने के नए अवसर हमेशा तलाशते रहेंगे। कॉर्निन अमेरिकी कांग्रेस के भीतर और बाहर भारत के मजबूत समर्थक हैं। वहीं मोदी ने कॉर्निन को एक ट्वीट में कहा, ‘‘आपके रूप में भारत को एक मूल्यवान मित्र मिला है।’’
24 Sep, 19 09:51 AM
मोदी ने न्यूयॉर्क में कई विश्व नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठकें
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वेंसत्र से इतर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। ह्यूस्टन में ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद मोदी यूएनजीए के 74वें सत्र में हिस्सा लेने रविवार को यहां पहुंचे थे। मोदी ने यहां मर्केल, कोंते, बिन हमद, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक्यू मार्क्वेज, नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदू इसूफू, नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की।
24 Sep, 19 09:51 AM
अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सबसे बड़ा क्षेत्रीय भागीदार है भारत
अमेरिकी कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत सबसे बड़ा क्षेत्रीय भागीदार रहा है लेकिन उसने काबुल के साथ रक्षा संबंध गहरे करने की दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई है। ‘अफगानिस्तान: बैकराउंड एंड यूएस पॉलिसी इन ब्रीफ’ शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रम्प ने अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भारत को प्रोत्साहित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे अफगानिस्तान में भारत की गतिविधि को लेकर पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ी हैं। इसमें कहा गया, ‘‘पाकिस्तान का सुरक्षा प्रतिष्ठान भारत के रणनीतिक घेराव को लेकर चिंतित है। वह अफगान तालिबान को अपेक्षाकृत मित्रवत और एक ऐसा भारत विरोधी तत्व मानता है, जिसपर वह भरोसा कर सकता है।’’
24 Sep, 19 08:13 AM
पीएम मोदी और ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता
24 Sep, 19 08:12 AM
दो दिन पहले ही मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रविवार को ह्यूस्टन में ‘हाऊडी मोदी’ नामक भव्य समारोह में मंच साझा किया था और आतंकवाद से लड़ने का समान दृष्टिकोण साझा करते हुए दोनों ने मित्रतापूर्ण संबंध झलकाए थे। हालांकि अमेरिका और भारत दोनों ही जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भिन्न रुख रखते हैं।
24 Sep, 19 08:12 AM
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में घोषणा की थी कि पेरिस जलवायु समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धता का पालन करते हुए भारत 175 गीगावाट अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करेगा। मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पनबिजली जैसे गैर-परंपरागत ईंधन के उत्पादन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ 2022 तक हम अपनी अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को 175 गीगावाट के लक्ष्य से बहुत आगे 400 गीगावाट तक ले जाएंगे।’’
24 Sep, 19 08:12 AM
बीते दिन संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिहाज से आदतों में बदलाव लाने के लिए एक वैश्विक जन आंदोलन की जरूरत बताई और भारत के गैर-परंपरागत (नॉन फॉसिल) ईंधन उत्पादन के लक्ष्य को दोगुने से अधिक बढ़ाकर 400 गीगावाट तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।
24 Sep, 19 08:09 AM
जलवायु सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा का हिस्सा है और उसमें सामूहिक राष्ट्रीय आकांक्षा में एक लंबी छलांग लगाने पर चर्चा करने की योजना है। ट्रंप बार-बार वैश्विक तापमान के कृत्रिम कारणों पर संपूर्ण वैज्ञानिक सहमति बनने के बारे में बार बार संदेह प्रकट कर चुके हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था।