संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने अफगानिस्तान तक निर्बाध आपूर्ति का आह्वान किया

By भाषा | Published: August 23, 2021 01:03 AM2021-08-23T01:03:18+5:302021-08-23T01:03:18+5:30

UN agencies call for uninterrupted supplies to Afghanistan | संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने अफगानिस्तान तक निर्बाध आपूर्ति का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने अफगानिस्तान तक निर्बाध आपूर्ति का आह्वान किया

बर्लिन, 22 अगस्त (एपी) विश्व स्वास्थ्य सगंठन और यूनीसेफ ने अफगानिस्तान में दवाएं और अन्य सहायता निर्बाध तरीके से पहुंचाने के लिए तत्काल ‘मानवीयता सेतु’ बनाने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र की दोनों एजेंसियों ने रविवार को जारी बयान में कहा कि वे ‘अफगानिस्तान में रहकर वहां के लोगों की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ काबुल में इस समय किसी भी वाणिज्यिक उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमें देश में आपूर्ति का रास्ता नहीं मिल रहा है जिसकी जरूरत यहां के लोगों को है।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि इसी तरह की समस्या का सामना मानवीय सहायता करने वाली अन्य एजेंसियों को भी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विदेशियों और खतरे का सामना कर रहे अफगानों की निकासी पर ध्यान केंद्रित है।‘‘लेकिन अधिकतर आबादी को मानवीय सहायता की जरूरत है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN agencies call for uninterrupted supplies to Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Berlin