इंग्लैंड के बकिंघमशायर में हिंदू समुदाय के लिए पहला शवदाह गृह बनाने को मंजूरी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:32 IST2021-12-17T19:30:11+5:302021-12-17T19:32:14+5:30

मिशन यूके को डेनहम में जैवविविधता का संवर्द्धन करते हुए एक शवदाह गृह बनाने की जरूरी अनुमति मिल गई है।

UK’s first purpose-built Hindu crematorium gets go-ahead Buckinghamshire England | इंग्लैंड के बकिंघमशायर में हिंदू समुदाय के लिए पहला शवदाह गृह बनाने को मंजूरी

धर्मार्थ संस्था ने अपने मंदिर भवन से लगे इस ढांचे के लिए अपील जीत ली है।

Highlights वेस्टर्न एवेन्यू में मिशन के स्वामीनारायण मंदिर के बगल में होगा।हिंदू, सिख तथा जैन समुदायों की जरूरतों को पूरा करेगा। ब्रिटेन की हिंदू आबादी की सेवा करने के लिए अनुपम मिशन को मिले अवसर का स्वागत करते हैं।

लंदनः ब्रिटेन को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के बकिंघमशायर में हिंदू समुदाय के लिए अपना पहला शवदाह गृह बनाने को मंजूरी मिल गई है। दरअसल, एक धर्मार्थ संस्था ने अपने मंदिर भवन से लगे इस ढांचे के लिए अपील जीत ली है।

ब्रिटेन के योजना निरीक्षण कार्यालय ने बृहस्पतिवार को अपील स्वीकार कर ली, जिसका मतलब है कि अनुपम मिशन यूके को डेनहम में जैवविविधता का संवर्द्धन करते हुए एक शवदाह गृह बनाने की जरूरी अनुमति मिल गई है।

निर्माण कार्य द ली, वेस्टर्न एवेन्यू में मिशन के स्वामीनारायण मंदिर के बगल में होगा और यह क्षेत्र के हिंदू, सिख तथा जैन समुदायों की जरूरतों को पूरा करेगा। अनुपम मिशन के आध्यात्मिक गुरु साहेबजी ने कहा, ‘‘हम इस महत्वपूर्ण फैसले का और ब्रिटेन की हिंदू आबादी की सेवा करने के लिए अनुपम मिशन को मिले अवसर का स्वागत करते हैं। ’’ 

Web Title: UK’s first purpose-built Hindu crematorium gets go-ahead Buckinghamshire England

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे