Russia Ukraine War: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के दावों को किया खारिज, वीडियो शेयर कर कहा- "मैं कीव में हूं"

By मनाली रस्तोगी | Published: March 5, 2022 11:53 AM2022-03-05T11:53:18+5:302022-03-05T11:55:19+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी मीडिया के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड चले गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो कीव में ही हैं।

Ukrainian president Volodymyr Zelensky shows Kyiv office in video to counter reports he fled to Poland | Russia Ukraine War: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के दावों को किया खारिज, वीडियो शेयर कर कहा- "मैं कीव में हूं"

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के दावों को किया खारिज, वीडियो शेयर कर कहा- "मैं कीव में हूं"

Highlightsरूसी मीडिया के यूक्रेन छोड़कर पोलैंड जाने के दावे को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खारिज किया हैउन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो कीव में ही हैं

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो करते हुए रूसी मीडिया के उस दावे का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड चले गए हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनका कीव कार्यालय और वहां बैठे एक अधिकारी को दिखाया गया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं कीव में हूं। मैं यहां काम कर रहा हूं। कोई भागा नहीं है।"

रूसी मीडिया द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि रूसी राजनेता व्याचेस्लाव वोलोडिन ने दावा किया था कि वोलोदिमीर जेलेंस्की पोलैंड चले गए हैं क्योंकि यूक्रेन के सांसद उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। बता दें कि ऐसी अफवाहें भी सामने आई थीं कि संसद द्वारा रूसी सैनिकों के बढ़ते हमले के बीच एक गुप्त बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन जेलेंस्की इससे पहले ही दो मार्च को यूक्रेन छोड़कर चले गए थे। मालूम हो, सोशल मीडिया वोलोदिमीर जेलेंस्की के पहले ही यूक्रेन से भाग जाने की अफवाहों से भरा हुआ है। दरअसल, ये दावे किए जा रहे थे कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने वास्तव में निकासी के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब ऐसी बातें सामने आई हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण के बीच देश छोड़ दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर एक विशेष सैन्य अभियान को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जेलेंस्की अपना देश छोड़कर भाग गए हैं। ऐसे में इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक सेल्फी वीडियो जारी किया था और कहा था कि वह यूक्रेन नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अमेरिका के निकासी प्रस्ताव को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उन्हें हथियार चाहिए न कि 'सवारी'।

Web Title: Ukrainian president Volodymyr Zelensky shows Kyiv office in video to counter reports he fled to Poland

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे