रूस से युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कर सकते हैं अमेरिका का दौरा, जो बाइडन से करेंगे मुलाकात: सूत्र

By विनीत कुमार | Updated: December 21, 2022 08:02 IST2022-12-21T07:45:49+5:302022-12-21T08:02:12+5:30

रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जेलेंस्की अमेरिकी संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।

Ukrainian President volodymyr Zelensky may visit America and meet joe Biden: sources | रूस से युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कर सकते हैं अमेरिका का दौरा, जो बाइडन से करेंगे मुलाकात: सूत्र

वोलोदिमीर जेलेंस्की कर सकते हैं अमेरिका का दौरा (फाइल फोटो)

Highlights यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बुधवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंच सकते हैं।जो बाइडन से करेंगे मुलाकात, अमेरिकी संसद को भी कर सकते हैं संबोधित।रूस के हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह पहला विदेश दौरा होगा, हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बुधवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंच सकते हैं और व्हाइट हाउस में जो बाइडन से उनकी मुलाकात हो सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस योजना से परिचित चार लोगों के हवाले से यह जानकारी अपने एक रिपोर्ट में दी है।

इसी साल फरवरी में रूसी आक्रमण के बाद से जेलेंस्की की यह पहली विदेश यात्रा होगी। माना जा रहा है इस यात्रा के दौरान जेलेस्की अमेरिकी संसद कांग्रेस को भी संबोधित कर सकते हैं।

हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार जेलेंस्की की इस यात्रा से परिचित अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर यह भी कहा कि फिलहाल कुछ भी साफ तय नहीं है और दौरे की योजना बदल भी सकती है।

जेलेंस्की के इस यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष चिंता होगी। रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति पहली बार किसी दौरे पर अगर होंगे तो यूक्रेनी अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त इंतजाम करने होंगे। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से ही अभी दौरे लेकर कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

दूसरी ओर सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि व्हाइट हाउस ने जेलेंस्की के दौरे पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की कि जेलेंस्की बुधवार को वाशिंगटन आएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ऐसा होने वाला है। हम अभी तक नहीं जानते हैं। हम अभी नहीं जानते हैं।'

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ऐसी भी बातें सामने आई है कि कांग्रेस का एक सत्र आयोजित कराने की दिशा में प्रयास चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार स्पीकर पेलोसी ने मंगलवार को सभी सांसदों को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्हें बुधवार रात के सत्र में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के लिए कहा गया था।

Web Title: Ukrainian President volodymyr Zelensky may visit America and meet joe Biden: sources

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे