तुर्की समिट में रूसी प्रतिनिधि को यूक्रेन के सांसद ने पीटा, जमकर चलाए घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Published: May 5, 2023 09:09 AM2023-05-05T09:09:21+5:302023-05-05T09:18:35+5:30

रूस और यूक्रेन में 14 महीने से जारी जंग के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूक्रेनी सांसद एक रूसी प्रतिनिधि को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो तुर्की समिट का है।

Ukrainian MP punches Russian representative at Turkey PABSEC summit, video goes viral | तुर्की समिट में रूसी प्रतिनिधि को यूक्रेन के सांसद ने पीटा, जमकर चलाए घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रूसी प्रतिनिधि को पीटते यूक्रेनी सांसद (फोटो- वीडियो ग्रैब, ट्विटर)

अंकारा: रूस और यूक्रेन की बीच जंग के बीच दोनों देशों के बीच कड़वाहट किसी हद तक बढ़ गईहै, इसका एक नजारा तुर्की की राजधानी अंकारा में तुर्की समिट के दौरान नजर आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन के एक सांसद ओलेजैंडर मारिकोवोस्की एक रूसी प्रतिनिधि पर जमकर घंसू बरसाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रूसी प्रतिनिधि ने सांसद के हाथ से यूक्रेन का झंडा छीन लिया था। इसके बाद यूक्रेनी सांसद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने रूसी सांसद को दौड़कर पकड़ते हुए सभी के सामने पीटना शुरू कर दिया।

यह घटना कथित तौर पर गुरुवार को ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (PABSEC) की संसदीय सभा की 61वीं महासभा के दौरान हुई, जहां काला सागर क्षेत्र के देश आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक मुद्दों पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए जमा हुए थे। ट्विटर पर कीव पोस्ट के विशेष संवाददाता और एक राजनीतिक सलाहकार जेसन जे स्मार्ट द्वारा पोस्ट की गई है। इस क्लिप को शुक्रवार सुबह तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

यूक्रेनी सांसद ने भी क्लिप को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। न्यूजवीक ने भी यूक्रेन सांसद मारिकोवोस्की के पोस्ट का हवाला देते हुए इस घटना की सूचना दी है।

इस वीडियो पर एडवोकेट इब्राहिम जेदान ने ट्वीट किया, 'वह वास्तव में उस पंच का हकदार था। रूस के प्रतिनिधि ने अंकारा, तुर्की में ब्लैक सी इकोनॉमिक कम्युनिटी इवेंट में इस हाथापाई की शुरुआत की। उसने जबरन सांसद मारिकोवस्की के हाथों से यूक्रेन का झंडा छीन लिया।'

गौरतलब है कि इसी हफ्ते बुधवार को रूस ने दावा किया था कि क्रेमलिन पर यूक्रेन की ओर से ड्रोन से हमला किया गया जिसे उसने नाकाम कर दिया। रूस ने इसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का एक असफल प्रयास बताते हुए आतंकी कृत्य करार दिया था। हालांकि यूक्रेन ने ऐसे किसी हमले से इनकार किया था। इस पूरे प्रकरण ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ दिया है। दोनों देशों के बीच पिछले 14 महीने से युद्ध जारी है।

Web Title: Ukrainian MP punches Russian representative at Turkey PABSEC summit, video goes viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे