कीव:यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंक ने सोमवार को दावा किया कि रूसी सैनिकों ने 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार किया और महिलाओं के शरीर को ब्रांडेड किया। यूक्रेनी सांसद ने मामले को लेकर ट्वीट किया है। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग को 40 दिन पूरे हो चुके हैं। मगर इस युद्ध के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यही नहीं, इन 40 दिनों में यूक्रेन की जनता के साथ हुए जुल्म के कई मामले सामने आ चुके हैं।
रूसी सेना पर यूक्रेनी सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंक ने रूसी सेना पर आरोप लगाते हुए नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और यूक्रेनी महिलाओं पर जुल्म ढहाने का आरोप लगाया। वासिलेंक का आरोप है कि रूसी सैनिक यूक्रेन में लोगों को लूट रहे थे, बलात्कार कर रहे थे और मार रहे थे। यही नहीं, उन्होंने रूस को "अनैतिक अपराधों का देश" भी बताया। वहीं, ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "रूसी सैनिक लूटते हैं, बलात्कार करते हैं और मारते हैं। 10 साल उम्र की लड़कियों के साथ भी रूसी सैनिकों ने बलात्कार किया।"
लेसिया वासिलेंक ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए
इसके अलावा यूक्रेनी सांसद लेसिया वासिलेंक ने एक तस्वीर भी पोस्ट की। बताते चलें कि यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर वासिलेंक ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है। वहीं, वासिलेंक ने अपे दूसरे ट्वीट में लिखा, "मैं कुछ नहीं कह सकती। मेरा मन क्रोध और भय और घृणा से लकवाग्रस्त है।" मालूम हो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में मिलिट्री अभियान की घोषणा की थी।