यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूसी सैनिकों से कहा, "व्लादिमीर पुतिन ने आपको धोखा दिया है, अपने हथियार डाल दीजिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 7, 2022 03:32 PM2022-10-07T15:32:09+5:302022-10-07T15:38:25+5:30

यूक्रेन के रक्षा मंत्री रेजनिकोव ने रूसी सैनिकों से कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आपको इस युद्ध में झोंककर धोखा दिया है। यूक्रेन की सरकार और जनता आपको इसके लिए अपराधी नहीं मानती है।

Ukraine's defense minister tells Russian soldiers, "Vladimir Putin betrayed you, lay down your weapons" | यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूसी सैनिकों से कहा, "व्लादिमीर पुतिन ने आपको धोखा दिया है, अपने हथियार डाल दीजिए"

ट्विटर से साभार

Highlightsयूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने रूसी सैनिकों से हथियार डालने की भावनात्मक अपील कीरूसी भाषा में रेजनिकोव ने रूसी सैनिकों से कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने आपको धोखा दिया हैयूक्रेनी सेना को रूसी जमीन से कोई मतलब नहीं है, हम रूसी कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराना चाहते हैं

कीव:रूस के साथ युद्धरत यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने शुक्रवार को रूसी सैनिकों से हथियार डालने की भावनात्मक अपील करते हुए उनके "जीवन और सुरक्षा" का वादा करते हुए उनसे युद्ध खत्म करने का आह्वान किया। रक्षा मंत्री रेज़निकोव ने रूसी सैनिकों को एक वीडियो संबोधन जारी करते हुए रूसी भाषा में कहा, "आप अभी भी रूस को त्रासदी से और रूसी सेना को हो रहे अपमान से बचा सकते हैं। हम यूक्रेन के साथ युद्ध में लगे हुए रूसी सैनिकों को जीवन, सुरक्षा और न्याय की गारंटी देते हैं, जो इस लड़ाई को और नहीं लड़ना चाहते हैं।”

इसके साथ यूक्रेन के रक्षा मंत्री रेजनिकोव ने रूसी सैनिकों से कहा, "व्लादिमीर पुतिन ने आपको इस युद्ध में झोंककर धोखा दिया है। यूक्रेन की सरकार और जनता आपको इस मामले में अपराधी नहीं मानती है।"

उन्होंने कहा, "व्लादिमीर पुतिन के लिए आपको यह बताना आसान है कि आप काल्पनिक नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के खिलाफ लड़ाई में वीरतापूर्वक मारे गए। जबकि सच यह नहीं है, सच्चाई तो यह है कि नाटो देश हमें केवल हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं और उन हथियारों के बल पर यूक्रेनी सैनिक आपके खिलाफ हमला कर रहे हैं।”

रक्षा मंत्री रेज़निकोव ने अपने संबोधन में कहा कि "यूक्रेनी सैनिकों को रूसी जमीन को कब्जा करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास पहले से अपनी ही पर्याप्त जमीन मौजूद है और हम तो बस उन्हीं जमीनों को वापस ले जा रहे हैं, जिन्हें आप लोगों ने कब्जा किया है।"

मालूम हो कि यूक्रेनी सेना पिछले कुछ हफ्तों में रूस द्वारा कब्जा किये गये यूक्रेन के दक्षिण और पूर्व में जबरदस्त जवाबी हमला करके उनमें से ज्यादातर क्षेत्रों को वापस ले लिया है। लेकिन रूस अभी भी कुछ यूक्रेनी क्षेत्रों पर अपना कब्जा बनाये हुए है और अमेरिका समेत तमाम यूरोपियन देशों की ओर से मिल रही सामरिक मदद से यूक्रेन रूसी सेना को लगातार चुनौती पेश कर रहा है।

Web Title: Ukraine's defense minister tells Russian soldiers, "Vladimir Putin betrayed you, lay down your weapons"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे