यूक्रेन ने बेलारूस में रूस के वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूएन से कहा, 'आक्रमणकारी रूस को फौरन सुरक्षा परिषद से बाहर करें'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 27, 2022 05:15 PM2022-02-27T17:15:46+5:302022-02-27T17:23:35+5:30

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वो रूस के साथ शांति वार्ता की मेज पर बैठना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बेलारूस मंजूर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यूनाइटेड नेशन से कहा कि वो रूस को फौरन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीट से वंचित करे।

Ukraine rejects Russia's offer of talks in Belarus, President Zelensky tells UN, 'immediately throw aggressor Russia out of Security Council' | यूक्रेन ने बेलारूस में रूस के वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूएन से कहा, 'आक्रमणकारी रूस को फौरन सुरक्षा परिषद से बाहर करें'

यूक्रेन ने बेलारूस में रूस के वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूएन से कहा, 'आक्रमणकारी रूस को फौरन सुरक्षा परिषद से बाहर करें'

Highlightsज़ेलेंस्की ने कहा कि वो बेलारूस के अलावा किसी अन्य जगह पर वार्ता के लिए तैयार हैंयूक्रेन के राष्ट्रपति ने वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल और बाकू जैसे शहरों के नाम सुझाये हैंयूक्रेन ने यूएन से मांग की है कि वो रूस को तत्काल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर करे

दिल्ली:यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को रूस द्वारा प्रस्तावित बेलारूस में शांति वार्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वो रूस के साथ शांति वार्ता की मेज पर बैठना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बेलारूस मंजूर नहीं है।

उन्होंने कहा कि रूस बातचीत के लिए वारसॉ, ब्रातिस्लावा, इस्तांबुल, बुडापेस्ट या बाकू में किसी एक जगह का चयन कर ले लेकिन बेलारूस यूक्रेन को मंजूर नहीं है।

ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा, "फिलहाल, हम बेलारूस को ना कह रहे हैं। उसके अलावा हम किसी अन्य दूसरे शहर में मिलने के लिए तैयार हैं। बेशक, हम शांति चाहते हैं, रूस के साथ मिलकर बात करना चाहते हैं और इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। इसके लिएऐ हमने पहले ही वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल और बाकू जैसे किसी एक शहर में बैठक के लिए रूस को कह चुके हैं। हम बेलारूस के अलावा कोई अन्य शहर इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में रॉकेट से हमले नहीं हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच बातचीत का यही एकमात्र तरीका है, जिससे हम वास्तव में युद्ध समाप्ती की ओर बढ़ सकते हैं।"

वहीं इस मामले में रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए रूसी सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूसी शहर होमेल में पहुंच चुका है। इसके साथ ही पेसकोव ने कहा, "रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार है और हम अब यूक्रेनियन प्रतिनिधिमंडल का इंतजार कर रहे हैं।"

वहीं इस मसले पर बीते शनिवार को बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा था कि मिन्स्क शांति वार्ता शुरू करने के लिए वह जगह मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।

वहीं यूक्रेन ने बातचीत के लिए बेलारूस के नाम पर तक आपत्ति दर्ज कराई जब गुरुवार को उत्तर में मास्को ने बेलारूस के सहयोग से पूर्व और दक्षिण की दिशा से आक्रमण को तेज कर दिया।

युद्ध के ताजा हालात की जानकारी देते हुए यूक्रेन के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि रूसी सैनिक रविवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में घुस आये हैं, जिसके कारण खार्किव की सड़कों पर दोनों सेनाओं के बीच युद्ध की हिंसक झड़प देखने को मिल रही है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूनाइटेड नेशन से मांग की कि यूक्रेन पर हमले के आरोपी रूस को तत्काल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर दिया जाए।

रविवार को जारी किये गये एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा,"रूस ने बुराई का रास्ता अपनाया है और यूनाइटेड नेशन को इसका कड़ा विरोध करते हुए रूस को फौरन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीट से वंचित कर दिया जाना चाहिए।"

मालूम हो कि यूनाइटेड नेशन की सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से रूस भी एक सदस्य देश है, जो यूएन के किसी भी प्रस्ताव पर वीटो शक्ति का अधिकार रखता है।

Web Title: Ukraine rejects Russia's offer of talks in Belarus, President Zelensky tells UN, 'immediately throw aggressor Russia out of Security Council'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे