रूस से जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का पहला विदेश दौरा, वाशिंगटन में बाइडन से मिले, अमेरिकी संसद में कहा- यूक्रेन जिंदा है और पूरी तरह सक्रिय है

By विनीत कुमार | Published: December 22, 2022 07:56 AM2022-12-22T07:56:22+5:302022-12-22T08:14:04+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बुधवार को अमेरिकी दौरे पर पहुंचे। रूस के हमले के बाद जेलेंस्की का यह पहला विदेश दौरा है। इस दौरान जेलेंस्की ने जो बाइडन से मुलाकात की और अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया।

Ukraine president Volodymyr Zelensky USA visit meets Joe biden address US Congress | रूस से जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का पहला विदेश दौरा, वाशिंगटन में बाइडन से मिले, अमेरिकी संसद में कहा- यूक्रेन जिंदा है और पूरी तरह सक्रिय है

अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते वोलोदिमीर जेलेंस्की (फोटो- एएनआई)

Highlightsरूस के आक्रमण के बाद वोलोदिमीर जेलेस्की अपने पहले विदेश दौरे पर अमेरिका पहुंचे।वाशिंगटन में जेलेंस्की ने जो बाइडन से मुलाकात की और फिर दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया।वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसके बाद अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया।

वाशिंगटन: रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेस्की ने बुधवार (स्थानीय समय) को अमेरिका का दौरा किया है। इसी साल फरवरी में रूस के हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह पहला विदेश दौरा है। इस दौरे के दौरान जेलेस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया।

अमेरिकी संसद के सदस्यों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'तमाम बाधाओं, कयामत और निराशा के बावजूद यूक्रेन ने हार नहीं मानी है। यूक्रेन जिंदा है और बेहद सक्रिय है।'

अमेरिकी संसद में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच, उन्होंने कहा, 'अमेरिकी कांग्रेस में आपसे और सभी अमेरिकियों से बात करना एक बड़ा सम्मान है। सभी बाधाओं और कयामत और निराशा के खिलाफ, यूक्रेन ने हार नहीं मानी। यूक्रेन जिंदा है और सक्रिय है। हमें कोई डर नहीं है। यूक्रेन ने आक्रमण के पहले चरण को जीत लिया है। रूसी अत्याचार ने हम पर नियंत्रण खो दिया है।'

जो बाइडन से मिले जेलेंस्की

इससे पहले जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन को युद्ध के मैदान में सफल होने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि जब राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रूसियों से बात करने के लिए तैयार हों, तो वे भी सफल हो सकेंगे क्योंकि वे युद्ध के मैदान में जीत चुके होंगे।'

बाइडन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह दो दिन पहले की बात है, पुतिन कह रहे थे कि यह जितना उन्होंने सोचा था उससे कहीं अधिक कठिन है। उन्होंने सोचा कि वह नाटो, पश्चिम को तोड़ सकते हैं, गठबंधन को तोड़ सकते है, उन्होंने सोचा कि रूसी बोलने वाले यूक्रेनी लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जा सकता है - वह गलत, गलत और गलत थे।'

अमेरिका की ओर से 1.85 अरब डॉलर की सहायता पर जेलेंस्की ने कहा, 'यह यूक्रेन के लिए सुरक्षित हवाई क्षेत्र बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह एकमात्र तरीका होगा जिससे हम आतंकवादी देश को हमारे ऊर्जा क्षेत्र, हमारे लोगों और हमारे बुनियादी ढांचे पर हमला करने से रोक पाएंगे।'

दुनिया नहीं कर सकती इस युद्ध को नजरअंदाज

अमेरिकी संसद कांग्रेस में जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि दुनिया आज के दौर में इतनी एक-दूसरे जुड़ी हुई है कि यूक्रेन में रूस के युद्ध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'इस लड़ाई को रोका या स्थगित नहीं किया जा सकता है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह उम्मीद करते हुए  कि समुद्र या कुछ और सुरक्षा प्रदान करेगा।' 

जेलेंस्की ने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका से चीन तक, यूरोप से लैटिन अमेरिका तक और हर देश से ऑस्ट्रेलिया तक, दुनिया इतनी परस्पर जुड़ी हुई है और एक दूसरे पर निर्भर है कि किसी को अलग रहने की इजाजत नहीं है और साथ ही न ही इस तरह की लड़ाई जारी होने पर कोई सुरक्षित महसूस कर सकता है।'

Web Title: Ukraine president Volodymyr Zelensky USA visit meets Joe biden address US Congress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे