यूक्रेन की तटस्थता की मांग पर सावधानीपूर्वक विचार करने को तैयार हुए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

By विशाल कुमार | Updated: March 28, 2022 09:20 IST2022-03-28T09:17:11+5:302022-03-28T09:20:40+5:30

24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले से पहले ही पुतिन की एक प्रमुख मांग यह थी कि यूक्रेन आखिरकार नाटो में शामिल होने के अपने घोषित इरादे को त्याग दे। रूस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि स्वीडन और ऑस्ट्रिया ने तटस्थता के मॉडल पेश किए हैं जिन्हें यूक्रेन अपना सकता है।

ukraine-president-volodymyr-zelensky-says-eying-russia-neutrality-demand-ahead-of-new-talks | यूक्रेन की तटस्थता की मांग पर सावधानीपूर्वक विचार करने को तैयार हुए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेन की तटस्थता की मांग पर सावधानीपूर्वक विचार करने को तैयार हुए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

Highlightsयूक्रेन की तटस्थता रूस के साथ उसके विवाद का एक प्रमुख बिंदु है।24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले से पहले ही पुतिन की एक प्रमुख मांग यह थी।नाटो की 1949 की संधि किसी भी यूरोपीय राष्ट्र को सदस्यता के लिए आवेदन करने का अधिकार देती है।

कीव: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन की तटस्थता की रूसी मांग पर सावधानीपूर्वक विचार कर रही है।

बता दें कि, यूक्रेन की तटस्थता रूस के साथ उसके विवाद का एक प्रमुख बिंदु है क्योंकि दोनों पक्षों के वार्ताकार एक महीने से अधिक समय के लंबे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से वार्ता के नए दौर की तैयारी कर रहे हैं।

जेलेंस्की ने कई स्वतंत्र रूसी समाचार संगठनों के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि बातचीत का यह बिंदु मेरे लिए समझ में आता है और इस पर चर्चा की जा रही है, इसका सावधानीपूर्वक अध्ययन किया जा रहा है।

24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले से पहले ही पुतिन की एक प्रमुख मांग यह थी कि यूक्रेन आखिरकार नाटो में शामिल होने के अपने घोषित इरादे को त्याग दे। रूस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि स्वीडन और ऑस्ट्रिया ने तटस्थता के मॉडल पेश किए हैं जिन्हें यूक्रेन अपना सकता है।

हालांकि, यूक्रेन ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया और रूसी पत्रकारों के साथ अपने साक्षात्कार में जेलेंस्की ने पुतिन पर बातचीत को खींचने और संघर्ष को लंबा करने का आरोप लगाया।

नाटो की 1949 की संधि किसी भी यूरोपीय राष्ट्र को सदस्यता के लिए आवेदन करने का अधिकार देती है और अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन ने जनवरी में कहा था कि हम इसे बंद नहीं करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि कम से कम 1,100 नागरिक मारे गए हैं और इस विनाशकारी युद्ध में एक करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं और यह युद्ध रूस के नेताओं की अपेक्षा से कहीं अधिक लंबा चला है।

रूसी सेना ने कहा है कि वह पूर्वी यूक्रेन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है जिसके बाद दोनों देशों के बीच सोमवार या मंगलवार को तुर्की में नए दौर की वार्ता की उम्मीद है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन को सत्ता में नहीं रह सकने लायक करार दिया है।

Web Title: ukraine-president-volodymyr-zelensky-says-eying-russia-neutrality-demand-ahead-of-new-talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे