यूक्रेन का दावा- रूस के कब्जे से छुड़ाई 14 वर्ग किलोमीटर जमीन, रूसी सेना ने भी तेज किए हमले
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 4, 2023 11:07 IST2023-07-04T11:05:14+5:302023-07-04T11:07:01+5:30
यूक्रेन अब अमेरिका और पश्चिमी देशों से मिले लंबी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल करने की रणनीति बना रहा है। यूक्रेन की रणनीति अब कम से कम सैनिकों को खोकर अपनी ज्यादा से ज्यादा जमीन छुड़ाने की है।

रूस और यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से जारी है जंग
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से जारी जंग के बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों और कई वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था। अब यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने पिछले हफ्ते रूस से कुल 14 वर्ग मील, पूर्व में 9 वर्ग किमी क्षेत्र और दक्षिण में 28.4 वर्ग किमी क्षेत्र को वापस छीन लिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मालियार ने कहा कि पूर्व में तीव्र लड़ाई चल रही है जिसमें यूक्रेनी सेना बखमुत दिशा में आगे बढ़ रही है और रूस लाइमन, अवदीवका और मैरींका पर हमला कर रहा है।
बता दें कि हाल ही में रूस की तरफ से यूक्रेन में जंग लड़ रही प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के विद्रोह के बाद माना जा रहा है कि रूस की पकड़ कमजोर पड़ेगी। यूक्रेन के रणनीतिक रूप से मशहूर शहर बखमुत पर कब्जा करने में प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। माना जा रहा है कि वैगनर लड़ाकों के हटने के बाद रूस को इस इलाके पर पकड़ बनाए रखने में मुश्किल होगी।
रूस के कब्जे से अपनी जमीन वापस लेने की जानकारी देते हुए यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मालियार ने कहा कि रूस ने पूर्व में हमले तेज कर दिए हैं, जबकि यूक्रेन ने दक्षिण में मेलिटोपोल और बर्डियांस्क सेक्टरों में अपने हमले जारी रखे हैं। मलियार ने बताया कि दुश्मन हमारे सैनिकों को पीछे हटाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे उचित जवाब मिल रहा है।
सीएनएन से बात करते हुए मालियार ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने नोवोडारिव्का, प्र्युटने; नोवोडानिलिव्का, रोबोटिन; नोवोसिल्का, स्टारोमायोर्स्के के क्षेत्रों में आक्रामक अभियान चलाया और सफल रहे। उन्होंने कहा कि दक्षिण में मुक्त कराया गया कुल क्षेत्रफल 158.4 वर्ग किलोमीटर है।
बता दें कि यूक्रेन अब अमेरिका और पश्चिमी देशों से मिले लंबी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल करने की रणनीति बना रहा है। यूक्रेन की रणनीति अब कम से कम सैनिकों को खोकर अपनी ज्यादा से ज्यादा जमीन छुड़ाने की है।