देवी काली पर ट्वीट के लिए यूक्रेन ने मांगी माफी, कहा- भारतीय समर्थन की सराहना करते हैं

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 2, 2023 10:22 IST2023-05-02T10:17:11+5:302023-05-02T10:22:45+5:30

यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने मंगलवार को देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली की एक तस्वीर ट्वीट किए जाने के बाद माफी मांगी।

Ukraine apologises for tweet on Goddess Kali says it appreciates Indian support | देवी काली पर ट्वीट के लिए यूक्रेन ने मांगी माफी, कहा- भारतीय समर्थन की सराहना करते हैं

देवी काली पर ट्वीट के लिए यूक्रेन ने मांगी माफी, कहा- भारतीय समर्थन की सराहना करते हैं

Highlightsएमीन झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन को रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली के गलत चित्रण पर खेद है।उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करता है और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करता है।यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया ट्वीट अब हटा दिया गया है।

कीव:यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने मंगलवार को देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली की एक तस्वीर ट्वीट किए जाने के बाद माफी मांगी। एमीन झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन को रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली के गलत चित्रण पर खेद है और यूक्रेन अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करता है और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करता है।

बता दें कि यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया ट्वीट अब हटा दिया गया है। इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने यूक्रेन सरकार की यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह भारत से मदद मांगने के बाद देश में व्यापक रूप से पूजी जाने वाली देवी का अपमान कर रही है। रक्षा मंत्रालय का ट्वीट झापरोवा के भारत दौरे के कुछ दिनों बाद आया था। 

फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से वह भारत का दौरा करने वाली पहली उच्च रैंकिंग वाली यूक्रेनी अधिकारी थीं। एमीन झापरोवा ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की थी और उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र सौंपा था जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के हस्तक्षेप की मांग की गई थी।

Web Title: Ukraine apologises for tweet on Goddess Kali says it appreciates Indian support

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे