पीएम जॉनसन ने कहा- 15 अक्टूबर तक समझौता नहीं होने की सूरत में ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर हो जाएगा

By भाषा | Updated: September 7, 2020 13:31 IST2020-09-07T13:31:14+5:302020-09-07T13:31:14+5:30

वार्ता में गतिरोध बने रहने के बीच जॉनसन ने कहा कि समझौता तभी संभव है जब यूरोपीय संघ के वार्ताकार ‘‘अपनी मौजूदा स्थिति पर फिर से विचार” करने के लिए तैयार हों। वहीं ईयू ब्रिटेन पर गंभीरता से वार्ता में शामिल नहीं होने का आरोप लगा रहा है।

UK will quit Brexit talks if no deal is reached by 15 October says Boris Johnson | पीएम जॉनसन ने कहा- 15 अक्टूबर तक समझौता नहीं होने की सूरत में ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर हो जाएगा

फाइल फोटो।

Highlightsब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट के बाद की व्यापार वार्ता के अहम चरण से पहले रविवार को सख्त रुख अपनाया।उन्होंने कहा कि कहा कि ब्रिटेन कुछ हफ्तों के भीतर वार्ता से बाहर हो सकता है।

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट के बाद की व्यापार वार्ता के अहम चरण से पहले रविवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ब्रिटेन कुछ हफ्तों के भीतर वार्ता से बाहर हो सकता है और कहा कि कोई सौदा नहीं होने की सूरत में बाहर होना “ब्रिटेन के लिए अच्छा परिणाम” देने वाला होगा।

वार्ता में गतिरोध बने रहने के बीच जॉनसन ने कहा कि समझौता तभी संभव है जब यूरोपीय संघ के वार्ताकार ‘‘अपनी मौजूदा स्थिति पर फिर से विचार” करने के लिए तैयार हों। वहीं ईयू ब्रिटेन पर गंभीरता से वार्ता में शामिल नहीं होने का आरोप लगा रहा है।

ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर हो गया था जिसमें अब बस 27 राष्ट्र बच गए हैं। इससे साढ़े तीन साल पहले देश ने चार दशक की सदस्यता को समाप्त करने के पक्ष में मतदान किया था। इस राजनीतिक प्रस्थान के बाद एक आर्थिक विराम लगना है जब 11 महीने का पारगमन काल 31 दिसंबर को समाप्त होना है और ब्रिटेन ईयू के एकल बाजार और सीमा शुल्क संघ से हट जाएगा।

समझौते के बिना, नया साल ब्रिटेन और उसके सबसे बड़े व्यापार साझेदार, गुट के बीच शुल्क एवं अन्य आर्थिक अवरोध लेकर आएगा। जॉनसन ने कहा कि अगर ब्रिटेन “ऑस्ट्रेलिया की तरह यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता करता है” तो देश “भली-भांति समृद्ध हो सकता है”।

ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार डेविड फ्रॉस्ट और उनके समकक्ष मिशेल बार्नियर आठवें चरण की वार्ता के लिए मंगलवार को लंदन में मिलने वाले हैं। वार्ता में मुख्य मुद्दे यूरोपीय नौकाओं को ब्रिटेन के जलक्षेत्र में पहुंच देना और उद्योगों को राज्य सहायता देना शामिल है।

Web Title: UK will quit Brexit talks if no deal is reached by 15 October says Boris Johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे