ब्रिटेन ने संवेदनशील समूहों के लिए दूसरी और बूस्टर खुराक के बीच की अवधि को कम किया

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:54 IST2021-10-30T17:54:20+5:302021-10-30T17:54:20+5:30

UK shortens duration between second and booster doses for vulnerable groups | ब्रिटेन ने संवेदनशील समूहों के लिए दूसरी और बूस्टर खुराक के बीच की अवधि को कम किया

ब्रिटेन ने संवेदनशील समूहों के लिए दूसरी और बूस्टर खुराक के बीच की अवधि को कम किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 30 अक्टूबर ब्रिटेन में कुछ संवेदनशील समूहों के लिए कोविड-19 टीकों की दूसरी और बूस्टर खुराक के बीच की अवधि को कम किया गया है और ऐसे समूह को दूसरी खुराक के छह महीने के अंदर भी बूस्टर खुराक दी जा सकती है। ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की है।

यूके हेल्थ सिक्युरिटी सुरक्षा एजेंसी (यूकेएसए) ने अपनी ‘ग्रीन बुक’ में सलाह को अद्यतन किया है। ‘ग्रीन बुक’ में स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए देश में टीकों और टीकाकरण प्रक्रियाओं को लेकर नवीनतम जानकारी होती है।

शुक्रवार को घोषित नए दिशानिर्देशों के तहत, ऐसे समूह के लोगो को, जिन्हें अलग-अलग समय पर टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है, वे कम से कम पांच महीने बाद अंतिम खुराक ले सकेंगे।

इस फैसले से ऐसे समूहों के अन्य लोगों को भी मदद मिलने की उम्मीद है जो घरों में रहकर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। अब वे एक ही समय में फ्लू और कोविड के टीके लगवा सकेंगे।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, "हम बूस्टर टीकों के साथ अच्छी प्रगति कर रहे हैं और मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने टीकाकरण अभियान में इतनी मेहनत की है।’’ उन्होंने कहा, "यह अद्यतन मार्गदर्शन सुनिश्चित करेगा कि स्वास्थ्य पेशेवरों के पास बूस्टर कार्यक्रम में आवश्यक लचीलापन हो, जिससे अधिक संवेदनशील लोगों को टीकाकरण की अनुमति मिल सकेगी।’’

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने शनिवार को “बूस्टर अभियान’’ की घोषणा की। इसके तहत 16 लाख से अधिक लोग, जिनकी आयु 50 साल से अधिक है, और जो बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं, उन्हें अगले हफ्ते टीककारण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK shortens duration between second and booster doses for vulnerable groups

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे