ब्रिटेन में भारतीय मूल के परिवार के घर को लगाई आग, पुलिस ने किया मामला दर्ज

By भाषा | Published: September 19, 2018 03:53 PM2018-09-19T15:53:52+5:302018-09-19T15:53:52+5:30

दक्षिण पूर्वी लंदन में ओरपिंगटन के बोर्कवुड पार्क इलाके में स्थित भारतीय के घर के बाहर भयंकर आग लगी थी, जिसे देखकर पड़ोसियों ने ही दमकल को सूचित किया।

UK: House of Indian-origin family set on fire while they were sleeping | ब्रिटेन में भारतीय मूल के परिवार के घर को लगाई आग, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ब्रिटेन में भारतीय मूल के परिवार के घर को लगाई आग, पुलिस ने किया मामला दर्ज

लंदन, 19 सितंबर: ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्य तब बाल-बाल बच गए जब उनके घर को आग लगा दी गई। पुलिस इसे घृणा अपराध मानते हुए जांच कर रही है।

मयूर कार्लेकर, उनकी पत्नी रितु और दो बच्चे शनिवार रात अपने घर में गहरी नींद में थे जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें जगाया। दक्षिण पूर्वी लंदन में ओरपिंगटन के बोर्कवुड पार्क इलाके में स्थित उनके घर के बाहर भयंकर आग लगी थी, जिसे देखकर पड़ोसियों ने ही दमकल को सूचित किया।

मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘ मेट्रोपोलिटन पुलिस इसे घृणा अपराध मानते हुए जांच कर रही है। यह आगजनी और आपराधिक क्षति पहुंचाने का मामला है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’

इलाके की सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच युवक कार्लेकर परिवार के घर के बाहर बाड़े में आग लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

वह परिवार 1990 के दशक में मुंबई से यहां आ गया था।

Web Title: UK: House of Indian-origin family set on fire while they were sleeping

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे