"महाराजा चार्ल्स राजकीय यात्रा पर भारत जाना पसंद करेंगे", बोले भारतीय मूल के ब्रिटेन कारोबारी लार्ड करण बिलिमोरिया

By भाषा | Published: May 4, 2023 12:39 PM2023-05-04T12:39:32+5:302023-05-04T13:31:47+5:30

भारतीय मूल के ब्रिटेन कारोबारी लार्ड करण बिलिमोरिया ने यह भी कहा है कि ‘‘प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर जल्द भारत जाना चाहिए, यह काफी वक्त से लंबित है। ब्रिटेन से भारत के लिए अंतिम प्रतिनिधिमंडल 2016 में गया था, लंबा वक्त हो गया है...।’’

UK-based Indian-origin businessman Lord Karan Bilimoria said King Charles III would love to visit India on state visit | "महाराजा चार्ल्स राजकीय यात्रा पर भारत जाना पसंद करेंगे", बोले भारतीय मूल के ब्रिटेन कारोबारी लार्ड करण बिलिमोरिया

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारतीय मूल के ब्रिटेन कारोबारी लार्ड करण बिलिमोरिया ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "महाराजा चार्ल्स राजकीय यात्रा पर भारत जाना पसंद करेंगे।"वेस्टमिन्टर हॉल में सांसदों के एक समूह के बीच बातचीत करते हुए करण ने यह बात कही है।

लंदन:  भारतीय मूल के मशहूर कारोबारी लॉर्ड करन बिलिमोरिया ने कहा कि ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय राजकीय यात्रा पर भारत जाने की इच्छा रखते हैं और इसकी योजना शीघ्र बनाई जानी चाहिए। ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक समारोह से पहले बिलिमोरिया ने संसद परिसर में वेस्टमिन्टर हॉल में सांसदों के एक समूह से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें भारत-ब्रिटेन संबंधों का मुद्दा उठाने का अवसर मिला और उन्होंने महाराजा से भारत की यात्रा पर जाने के संबंध में विचार करने का अनुरोध किया है। 

क्या बोले लॉर्ड करन बिलिमोरिया

इस पर बोलते हुए ब्रिटेन में कारोबारी तथा ‘कोबरा बीयर’ के संस्थापक बिलिमोरिया का विचार है कि महाराजा चार्ल्स तृतीय की राजकीय यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में तेजी आएगी तथा मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर चल रही बातचीत को और गति मिलेगी। लॉर्ड बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘मैंने महाराजा चार्ल्स तृतीय से कहा कि हमारी भारत की राजकीय यात्रा होनी चाहिए क्योंकि इसका द्विपक्षीय संबंधों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा तथा भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए बातचीत में भी तेजी आएगी।’’ 

इससे पहले 2019 में भारत आए थे महाराजा

बिलिमोरिया ने आगे कहा है कि ‘‘ हम जानते हैं कि महाराजा भारत के मित्र हैं और भारत के प्रति गहरा लगाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह राजकीय यात्रा पर भारत जाना पसंद करेंगे और हमें इसकी योजना शीघ्र बनानी चाहिए।’’ इससे पहले महाराजा चार्ल्स तृतीय नवंबर 2019 को भारत गए थे। उस वक्त वह प्रिंस ऑफ वेल्स थे और उन्होंने अपना 71वां जन्मदिन मुंबई में मनाया था। 

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रतिनिधिमंडल के भारत आने पर क्या कहा

बिलिमोरिया भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंधों के पक्षधर हैं और उन्होंने पिछले वर्ष ब्रिटेन भारत उद्योग कार्यबल बनाने में मदद की थी। उनका यह भी मानना है कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की भारत यात्रा से भी दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर जल्द भारत जाना चाहिए, यह काफी वक्त से लंबित है। ब्रिटेन से भारत के लिए अंतिम प्रतिनिधिमंडल 2016 में गया था, लंबा वक्त हो गया है...।’’ 
 

Web Title: UK-based Indian-origin businessman Lord Karan Bilimoria said King Charles III would love to visit India on state visit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे