यूएई ने भारत समेत 15 देशों से डब्ल्यूएचओ स्वीकृत टीके लगवा चुके लोगों को वापसी की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:55 IST2021-09-10T20:55:32+5:302021-09-10T20:55:32+5:30

UAE approves return of people who have received WHO approved vaccines from 15 countries including India | यूएई ने भारत समेत 15 देशों से डब्ल्यूएचओ स्वीकृत टीके लगवा चुके लोगों को वापसी की मंजूरी दी

यूएई ने भारत समेत 15 देशों से डब्ल्यूएचओ स्वीकृत टीके लगवा चुके लोगों को वापसी की मंजूरी दी

दुबई, 10 सितंबर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शुक्रवार को कहा कि वह 12 सितंबर से भारत समेत उन 15 देशों से लोगों की वापसी की अनुमति देगा जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वीकृत कोविड-19 टीके लगवाये हैं और वैध वीजा धारक हैं। पहले इन देशों को निलंबित सूची में रखा गया था।

राष्ट्रीय आपात संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने एक ट्वीट में आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि लौट सकने वाले लोगों में वे भी शामिल हैं जो विदेश में छह महीने से अधिक समय तक रहे।

बयान में कहा गया, ‘‘यूएई पूरी तरह टीका लगवा चुके (डब्ल्यूएचओ स्वीकृत टीका) वैध प्रवास वीजा धारकों को 12 सितंबर, 2021 से वापसी की अनुमति देता है जिनमें वे भी शामिल हैं जो छह महीने से अधिक समय तक विदेश में रहे।’’

यह निर्णय भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जांबिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, युगांडा, सियेरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और अफगानिस्तान से आने वाले यात्रियों के लिए लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UAE approves return of people who have received WHO approved vaccines from 15 countries including India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे