ट्रंप के बचाव दल से दो प्रमुख वकील अलग हुए

By भाषा | Updated: January 31, 2021 08:41 IST2021-01-31T08:41:15+5:302021-01-31T08:41:15+5:30

Two prominent lawyers split from Trump's rescue team | ट्रंप के बचाव दल से दो प्रमुख वकील अलग हुए

ट्रंप के बचाव दल से दो प्रमुख वकील अलग हुए

वाशिंगटन, 31 जनवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू होने से महज करीब एक सप्ताह पहले उनके बचाव पक्ष दल से दो प्रमुख वकील अलग हो गए हैं। इस घटनाक्रम से परिचित दो अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दो प्रमुख वकीलों बुच बोवर्स और देबोराह बार्बियर के अलग होने के कारण बचाव पक्ष की रणनीति को लेकर अनिश्चय की स्थिति बन गई है।

सूत्रों के मुताबिक मामले की दिशा को लेकर मतभेद के कारण बुच और बार्बियर का अलग होने का फैसला परस्पर सहमति से लिया गया।

एक सूत्र ने बताया कि बचाव दल में अन्य वकीलों को शामिल किया जाएगा और एक या दो दिन में इस बारे में घोषणा की जाएगी।

ट्रंप पर आरोप है कि कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हिंसक धावा बोलने के लिए उन्होंने भीड़ को उकसाया। इस मामले में आठ फरवरी से सुनवाई शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two prominent lawyers split from Trump's rescue team

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे