डेनवर में हवा में दो विमानों की भिडन्त, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: May 13, 2021 08:25 IST2021-05-13T08:25:40+5:302021-05-13T08:25:40+5:30

Two planes collided in the air in Denver, no casualties | डेनवर में हवा में दो विमानों की भिडन्त, कोई हताहत नहीं

डेनवर में हवा में दो विमानों की भिडन्त, कोई हताहत नहीं

डेनवर, 13 मई (एपी) अमेरिका में डेनवर शहर के समीप दो छोटे विमानों के बीच हवा में ही टक्कर हो गई, जिसमें एक विमान को बहुत क्षति पहुंची जबकि दूसरे विमान के पायलट को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल करना पड़ा।

गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और दक्षिण मेट्रो दमकल बचाव सेवा के अनुसार, दोनों विमान बुधवार को डेनवर उपनगर में एक छोटे क्षेत्रीय हवाईअड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहे थे जब उनकी भिडन्त हो गई।

एरापाहोए काउंटी में शेरिफ के सहायक जॉन बार्टमैन ने कहा, ‘‘विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, यह अविश्वसनीय था।’’

फेयरचाइल्ड मेट्रोलाइनर विमान में केवल पायलट ही सवार था और विमान को भारी नुकसान पहुंचने के बावजूद वह सुरक्षित उतर गया।

दूसरे विमान सिरस एसआर22 में पायलट और एक यात्री था और उन्होंने नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने ट्वीट किया कि वह घटना की जांच के लिए दल भेज रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two planes collided in the air in Denver, no casualties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे