लड़ाकू विमान में तकनीकी समस्या आने से दो पायलटों की मौत: ईरान टीवी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:11 IST2021-06-01T17:11:48+5:302021-06-01T17:11:48+5:30

Two pilots killed in fighter plane due to technical problem: Iran TV | लड़ाकू विमान में तकनीकी समस्या आने से दो पायलटों की मौत: ईरान टीवी

लड़ाकू विमान में तकनीकी समस्या आने से दो पायलटों की मौत: ईरान टीवी

तेहरान, एक जून (एपी) ईरान के एक लड़ाकू विमान में मंगलवार को एक "तकनीकी समस्या" आ गई, जिसमें विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई। सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित डेजफुल शहर में हुई, जो राजधानी तेहरान से 444 किलोमीटर (270 मील) दूर और इराक की सीमा के पास स्थित है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की जांच चल रही है कि ईरानी वायु सेना के एफ-5 लड़ाकू विमान में खराबी किस वजह से आई।

टीवी ने कहा कि यह समस्या उड़ान भरने से पहले हुई। इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two pilots killed in fighter plane due to technical problem: Iran TV

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे