न्यूयॉर्क में चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोगों की मौत , दो घायल

By भाषा | Updated: February 14, 2021 08:40 IST2021-02-14T08:40:31+5:302021-02-14T08:40:31+5:30

Two people killed, two injured in incidents of gunfire in New York | न्यूयॉर्क में चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोगों की मौत , दो घायल

न्यूयॉर्क में चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोगों की मौत , दो घायल

न्यूयॉर्क, 14फरवरी (एपी) न्यूयॉर्क सिटी के सबवे (भूमिगत मार्ग) में चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि ये हमले शुक्रवार सुबह से शनिवार तड़के के बीच हुए।

अधिकारियों का मानना है कि जिन लोगों पर हमले हुए हैं वे बेघर थे।

पुलिस को संदेह है कि ये हमले एक ही व्यक्ति ने किए हैं और वह उसकी तलाश कर रही है। घटना की जांच के लिए पुलिसकर्मी सबवे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं।

शुक्रवार आधी रात को क्वीन्स में एक ट्रेन में एक शव पाया गया। उसके गले और शरीर पर चाकू के निशान थे। इसके दो घंटे बाद मैनहट्टन के एक सबवे में एक महिला का शव पाया गया। उस पर भी चाकू के निशान थे।

मैनहट्टन इलाके में ही 67 वर्षीय और 43 वर्षीय दो लोगों पर चाकू से हमला किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वे पूरी सबवे प्रणाली में 500 अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed, two injured in incidents of gunfire in New York

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे