अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रेस्तरां में गोलीबारी में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 2, 2021 16:34 IST2021-05-02T16:34:20+5:302021-05-02T16:34:20+5:30

अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रेस्तरां में गोलीबारी में दो लोगों की मौत
ग्रीन बे (अमेरिका), दो मई (एपी) विस्कॉन्सिन के कसीनो रेस्तरां में शनिवार रात एक बंदूकधारी की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हमलवार को मार गिराया।
ब्राउन काउंटी के शेरिफ (काउंटी के शीर्ष अधिकारी) लेफ्टिनेंट केविन पवलाक ने कहा कि जांच अधिकारियों का मानना है कि बंदूकधारी किसी खास आदमी की तलाश में था।
पवलाक ने बताया, ‘‘हमलवार किसी खास व्यक्ति की तलाश में था जो वहां मौजूद नहीं था। इसके बावजूद उसने वहां कुछ लोगों पर गोलीबारी की।’’
घटना को अंजाम देने वाले बंदूकधारी या मृत लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गयी है। ग्रीन बे के पश्चिमी हिस्से में ओनेडा नेशन द्वारा संचालित ओनेडा कसीनो में रात साढ़े सात बजे यह घटना हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।