दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ कई महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर पर स्पेसवॉक करती नजर आएंगी। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक खबरिया चैनल सीएनएन से बात करते हुए पुष्टि की है।
रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने बताया है कि इस वॉक को दो महिलाएं (अंतरिक्ष यात्री) 29 मार्च, 2019 को संचालित करने जा रही हैं, जिनका नाम ऐने मैकक्लेन और क्रिस्टिना कोच है। इसके अलावा इस मिशन पर उनके साथ मैरी लॉरेंस लीड फ्लाइट डॉयरेक्टर, जैकी केगलर लीड फ्लाइट कंट्रोलर और दो वीमेन स्पेसवॉकर भी मौजूद रहेंगी। इस पूरी प्रक्रिया को सतह से कनाडाई स्पेस एजेंसी की फ्लाइट कंट्रोलर क्रिस्टन फेसिअल संचालित करेंगी।
इस दौरान फ्लाइट कंट्रोलर क्रिस्टन फेसिअल ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि पहली ऑल वीमेन स्पेसवॉक टीम संचालन में मेरा नाम भी शामिल है।"
बता दें कि स्पेसवॉक में अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष यान के बाहर जा कर काम करना होता है, जहां पर स्पेस में नए उपकरणों का परीक्षण करना और पहले से मौजूद उपग्रहों की मरम्मत करना होता है। नासा के अनुसार, मार्च का यह स्पेसवॉक लगभग सात घंटों तक चलेगा।