कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्हाइट हाउस कार्य बल के दो सदस्य, किए गए क्वारंटीन

By भाषा | Published: May 10, 2020 10:28 AM2020-05-10T10:28:04+5:302020-05-10T10:28:04+5:30

अमेरिका में व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस (Coronavirus) कार्य बल के दो सदस्यों ने खुद को कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन कर लिया है।

Two members of the Coronavirus White House task force will live in isolation | कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्हाइट हाउस कार्य बल के दो सदस्य, किए गए क्वारंटीन

White House (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsरोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि सीडीसी के निदेशक डॉ रॉबर्ट रेडफील्ड अगले दो हफ्तों के लिए घर से काम करेंगे।अमेरिका में अब तक कुल 1,347,309 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 80,037 लोगों की मौत हो चुकी है।

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस (Coronavirus) कार्य बल के दो सदस्यों ने कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद अपने आप को पृथक-वास में रखने का फैसला किया है। इससे एक बार फिर यह संकेत मिले हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत में काम करने वाले लोग भी इस विषाणु के प्रकोप से अछूते नहीं हैं। 

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि सीडीसी के निदेशक डॉ रॉबर्ट रेडफील्ड अगले दो हफ्तों के लिए घर से काम करेंगे। यह कदम तब उठाया गया, जब यह मालूम चला कि वह व्हाइट हाउस में एक व्यक्ति के ‘‘बहुत कम संपर्क’’ में आए थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। बयान में बताया गया कि वह ठीक हैं और उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। 

इससे कुछ घंटों पहले खाद्य एवं औषध प्रशासन ने पुष्टि की कि एफडीए आयुक्त स्टीफन हान ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आए, जो संक्रमित पाया गया और वह अगले दो हफ्तों के लिए पृथक-वास करेंगे। वह कोविड-19 संबंधी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। दो व्यक्तियों को मंगलवार को सीनेट की एक समिति के समक्ष पेश होना था और अब वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।

बताते चलें कि इस समय कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार अमेरिका झेल रहा है। वर्ल्डओमीटर द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक कुल 1,347,309 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 80,037 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Two members of the Coronavirus White House task force will live in isolation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे