टेक्सास में रसायनिक संयंत्र में रिसाव से दो की मौत, कई घायल : अधिकारी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:28 IST2021-07-28T18:28:44+5:302021-07-28T18:28:44+5:30

Two killed, several injured in chemical plant leak in Texas: Officials | टेक्सास में रसायनिक संयंत्र में रिसाव से दो की मौत, कई घायल : अधिकारी

टेक्सास में रसायनिक संयंत्र में रिसाव से दो की मौत, कई घायल : अधिकारी

लापोर्ते (अमेरिका), 28 जुलाई (एपी) टेक्सास के ला पोर्ते में एक संयंत्र से मंगलवार की शाम रसायन का रिसाव होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कंपनी ल्योंडेल बेसल के प्रवक्ता चेवेलियर ग्रे ने बताया कि शाम सात बजकर 35 मिनट पर ला पोर्ते परिसर में स्थित संयंत्र में एसेटिक एसिड का रिसाव हुआ था। ‘चैनल इंडस्ट्रीज म्यूचल एड’ और शहर के आपदा मोचक बल के अधिकारी मंगलवार रात को घटनास्थल पर मौजूद थे।

ग्रे ने बताया कि दो लोग “गंभीर रूप से घायल” हुए थे और चार अन्य जल गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरिस काउंटी के फील्ड मार्शल कार्यालय ने बाद में कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

हैरिस काउंटी के फील्ड मार्शल लॉरी क्रिस्टीनसेन ने मंगलवार रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक व्यक्ति को हवाई एंबुलेंस से अस्पताल ले जा गया और एक को एंबुलेंस से भेजा गया।

घटनास्थल पर पांच अन्य का इलाज किया गया और कई की लक्षणों के लिए निगरानी की जा रही है जिनमें सांस लेने या निगलने में दिक्कत और त्वचा में जलन शामिल है।

कंपनी ने कहा कि वह आपदा मोचक बलों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी कर्मचारियों की स्थिति पता रहे।

क्रिस्टीनसेन ने कहा कि रिसाव किस तरह का था, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा । हैरिस काउंटी की न्यायाधीश लिने हिडाल्गो ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि वह घटना से बहुत दुखी हैं।

हिडाल्गो ने ट्वीट किया, “ला पोर्ते में ल्योंडेल बेसल कंपनी के दो लोगों की मौत के बारे में सुनकर आहत हूं।”

ग्रे ने कहा कि हवा का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सत्यापित किया जा सके कि आस-पास के इलाकों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।

ला पोर्ते आपातकालीन सेवाओं द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “यह क्षेत्र ला पोर्ते शहर के निकट हैरिस काउंटी में है। इस समय ला पोर्ते समुदाय के लिए किसी आश्रय या अन्य सुरक्षात्मक कदमों का सुझाव नहीं दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, several injured in chemical plant leak in Texas: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे