काबुल, 26 अगस्त (एपी) रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के संख्या बताने वाली यह पहली आधिकारिक रिपोर्ट है। यह धमाका हवाई अड्डे के बाहर भीड़ के बीच हुआ। इस महीने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद हजारों अफगान देश छोड़ने के लिये हवाई अड्डे पर जमा हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।