दो भारतीय कंपनियों को महामारी के खिलाफ नवाचार प्रयासों के लिए पुरस्कार मिला

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:59 IST2021-06-28T21:59:43+5:302021-06-28T21:59:43+5:30

Two Indian companies get awards for innovation efforts against pandemic | दो भारतीय कंपनियों को महामारी के खिलाफ नवाचार प्रयासों के लिए पुरस्कार मिला

दो भारतीय कंपनियों को महामारी के खिलाफ नवाचार प्रयासों के लिए पुरस्कार मिला

लंदन, 28 जून आंकड़ों और डिजिटल औजारों का उपयोग कर दुनिया को भविष्य की महामारियों से बचाने के लिए प्रयासरत 42 संगठनों के गठबंधन ‘ट्रिनिटी चैलेंज’ के तहत दो भारतीय कंपनियों को भी पुरस्कृत किया गया है।

इन पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को एक समारोह में की गयी। इसके तहत ‘खुशी हेल्थ’ और ‘वैक्सीनलेजर’ सहित पांच प्रविष्टियों को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। इन सभी विजेताओं को 6,60,000 अमेरिकी डॉलर दिया जाएगा।

पहला पुरस्कार थाईलैंड की पहल ‘ओपनड्रीम’ को मिला है जिसके तहत जानवरों से फैलने वाली बीमारी पर काबू के लिए उपाय किए गए है। उसे 18 लाख अमेरिकी डालर मिलेगा।

दि ट्रिनिटी चैलेंज (टीटीसी) की अध्यक्ष और संस्थापक डेम सैली डेविस ने कहा कि इस महामारी की शुरुआत में यह पूरी तरह से स्पष्ट था कि दुनिया में आंकड़ों की कमी थी, आंकड़ों तक पहुंच की कमी थी जो चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि चुनौती के दौरान हमने जो समाधान खोजे हैं, वे व्यवस्था और देशों के बीच एक कड़ी होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Indian companies get awards for innovation efforts against pandemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे