तुर्की सेना का विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट को बचाया गया

By भाषा | Published: April 9, 2021 05:36 PM2021-04-09T17:36:55+5:302021-04-09T17:36:55+5:30

Turkish Army aircraft crashed during training, pilot rescued | तुर्की सेना का विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट को बचाया गया

तुर्की सेना का विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट को बचाया गया

अंकारा, नौ अप्रैल (एपी) तुर्की में सेना का एक विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया। इस हादसे में विमान के दोनों पायलटों को बचा लिया गया है । रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

मंत्रालय ने बताया कि केटी-1 प्रकार का यह विमान पश्चिमी इजमीर प्रांत के फोका के तटीय शहर एजियन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

हाबेरतुर्क टीवी और अन्य मीडिया ने अपनी खबरों में कहा है कि विमान से सकुशल निकलने में कामयाब रहे दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया। दोनों ठीक हैं।

मंत्रालय ने बताया कि विमान हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तुर्की वायुसेना की 'तुर्की स्टार' एरोबेटिक टीम का एक विमान कोन्या के केंद्रीय प्रांत में प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।

पिछले महीने खराब मौसम के कारण सेना का एक हेलीकॉप्टर पूर्वी तुर्की में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार 11 सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी थी । हादसे में दो लोग घायल हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkish Army aircraft crashed during training, pilot rescued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे