काबुल हवाई अड्डे के संचालन के लिए तालिबान से चर्चा करेंगे तुर्की और कतर के अधिकारी
By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:42 IST2021-12-23T20:42:16+5:302021-12-23T20:42:16+5:30

काबुल हवाई अड्डे के संचालन के लिए तालिबान से चर्चा करेंगे तुर्की और कतर के अधिकारी
अंकारा, 23 दिसंबर (एपी) तुर्की और कतर से एक संयुक्त शिष्टमंडल अफगानिस्तान की यात्रा करेगा ताकि काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को साझेदारी में चलाने के लिए इन दोनों देशों की कंपनियों के वास्ते योजना पर चर्चा की जा सके।
तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अनडोलू एजेंसी ने कहा कि समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से तुर्की और कतर के अधिकारियों ने इस सप्ताह दोहा में मुलाकात की और बृहस्पतिवार को वे काबुल के लिए रवाना होंगे।
दोनों देशों के अधिकारी अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को अपना प्रस्ताव देंगे जिस पर अफगान सरकार ने अभी तक सहमति नहीं दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।