कार्यकर्ता की रिहाई के आह्वान के बाद तुर्की ने दस राजनयिकों को तलब किया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:22 IST2021-10-19T18:22:00+5:302021-10-19T18:22:00+5:30

Turkey summons ten diplomats after calling for worker's release | कार्यकर्ता की रिहाई के आह्वान के बाद तुर्की ने दस राजनयिकों को तलब किया

कार्यकर्ता की रिहाई के आह्वान के बाद तुर्की ने दस राजनयिकों को तलब किया

अंकारा, 19 अक्टूबर (एपी) तुर्की के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अमेरिका और नौ अन्य देशों के राजनयिकों को उनके द्वारा जारी बयान के विरोध में तलब किया है। इन देशों ने जेल में बंद समाज सेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता उस्मान कवाला को यूरोपीयन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स के फैसले के अनुरूप रिहा करने की मांग की है।

बयान से सरकारी अधिकारी क्षुब्ध हो गए जिन्होंने इन देशों पर तुर्की की न्यायपालिका में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।

कवाला (64) को चार वर्षों से जेल में बंद रखा गया है जिन पर 2013 के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के माध्यम से तुर्की की सरकार को हटाने का प्रयास करने के आरोप लगे हैं। उन पर जासूसी करने और 2016 में सैन्य विद्रोह के माध्यम से सरकार को अपदस्थ करने के भी आरोप लगे हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूतों से कहा गया है कि ‘‘स्वतंत्र न्यायपालिका द्वारा चल रही कानूनी कार्यवाही के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी करना अस्वीकार्य है।’’

इसने कहा कि तुर्की ‘‘न्यायिक कार्यवाही के राजनीतिकरण और तुर्की की न्यायपालिका पर दबाव बनाने के प्रयास को खारिज करता है।’’

यूरोपीयन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स ने दिसंबर 2019 में केवाला की रिहाई का फैसला दिया लेकिन तुर्की के अधिकारियों ने फैसले की अनदेखी की है।

अमेरिका के साथ ही कनाडा, फ्रांस, फिनलैंड, डेनमार्क, जर्मनी, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के दूतावासों ने बयान जारी कर कहा कि केवाला के मामले में सुनवाई में विलंब, विभिन्न मामलों को एक साथ करना और पहले रिहाई के बावजूद नए मामले खोलने से ‘‘लोकतंत्र के सम्मान तथा कानून के शासन की पारदर्शिता पर ग्रहण लगा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkey summons ten diplomats after calling for worker's release

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे