Turkey blocked Instagram: तुर्कीये ने देश में इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया, इस्माइल हानियेह की मौत से जुड़ा है मामला, जानें पूरी बात
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 2, 2024 16:13 IST2024-08-02T16:11:46+5:302024-08-02T16:13:56+5:30
तुर्कीए के संचार निदेशक फहार्टिन अल्टुन ने मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर हमला बोलते हुए मंच पर कई गंभीर आरोप लगाए। फहार्टिन अल्टुन ने कहा कि लोगों को हनियाह के लिए शोक संदेश प्रकाशित करने से रोका जा रहा है।

तुर्कीए ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम को देश में ब्लॉक कर दिया है
Turkey blocked Instagram: तुर्कीए ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम को देश में ब्लॉक कर दिया है। तुर्की में रहने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर शिकायत की कि वे अपने इंस्टाग्राम फ़ीड को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। तुर्कीए के राष्ट्रीय संचार प्राधिकरण ने बिना स्पष्टीकरण के कहा है कि उसने शुक्रवार को इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नेटवर्क तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया।
तुर्कीए के संचार निदेशक फहार्टिन अल्टुन ने मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर हमला बोलते हुए मंच पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। तुर्की सरकार की ओर से कहा गया है कि इंस्टाग्राम द्वारा फ़िलिस्तीन, हमास और इस्माइल हानिये से संबंधित पोस्ट को ब्लॉक किया जा रहा था। इंस्टाग्राम मेटा कंपनी का एक प्लेटफ़ॉर्म है। मेटा ही फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प का संचालन करती है।
फहार्टिन अल्टुन ने कहा कि लोगों को हनियाह के लिए शोक संदेश प्रकाशित करने से रोका जा रहा है। सशस्त्र फ़िलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास के राजनीतिक प्रमुख और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के करीबी सहयोगी इस्माइल हानियेह तेहरान में इज़राइल पर हुए हमले में मारे गए थे।
तुर्की मीडिया के अनुसार देश में 85 मिलियन की आबादी में से 50 मिलियन से अधिक लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। तुर्किए के इस निर्णय का एक्स जैसे अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर मज़ाक उड़ाया गया।
यह पहली बार नहीं है कि तुर्किए में किसी सोशल मीडिया साइट को बैन किया गया हो। विकिपीडिया को अप्रैल 2017 और जनवरी 2020 के बीच ब्लॉक कर दिया गया था। आरोप था कि मंच पर प्रकाशित दो लेखों में राष्ट्रपति और उग्रवाद के बीच संबंध का आरोप लगाया गया था।
बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शिरकत के बाद हुई हनियेह की हत्या के लिए ईरान और हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने इजराइल से बदला लेने का संकल्प जताया है। हमास ने अपने राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हनियेह (62) की मौत के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि वह हनियेह की हत्या की जांच कर रहा है।