Turkey Attack Syria: सीरिया पर तुर्की का हमला, कुर्दों ने की सभी को एकजुट होने की अपील

By भाषा | Published: October 10, 2019 12:41 PM2019-10-10T12:41:09+5:302019-10-10T12:41:09+5:30

हमले की आशंका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद और बढ़ गई जब ‍उन्होंने रविवार को अचानक घोषणा की कि अमेरिकी सैनिक तुर्की कार्रवाई से पहले ही वहां से हट जाएंगे। इस घोषणा को अमेरिकी नीति में एक बदलाव की तरह देखा जा रहा है जिसमें सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ जंग में अमेरिका के लंबे समय से सहयोगी रहे कुर्दों को बाहर रखा गया है।

Turkey Attack Syria: Kurds appeal to all to unite Syria Latest updates, warn of 'human disaster' | Turkey Attack Syria: सीरिया पर तुर्की का हमला, कुर्दों ने की सभी को एकजुट होने की अपील

Turkey Attack Syria: सीरिया पर तुर्की का हमला, कुर्दों ने की सभी को एकजुट होने की अपील

Highlights कुर्दिश नेता नवाफ खरीर ने कहा कि कुछ लोग देश के सुदूर दक्षिणी गांव की तरफ रवाना हो रहे हैं। पत्रकारों ने तुर्की बलों को बुधवार को सैन्य वाहनों में सीरिया में प्रवेश करते देखा हालांकि दोनों ही पक्षों ने अभियान शुरू किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

पूर्वोत्तर सीरिया में तुर्की की तरफ से हमला किए जाने की आशंका के बीच सीरिया के कुर्दों ने ‘‘मानवीय आपदा” की चेतावनी देते हुए सभी कुर्दों से संगठित होने की एक अपील की है। तुर्की का यह अभियान सीरिया के आठ साल पुराने युद्ध को नये सिरे से भड़का सकता है जिससे हजारों लोगों के विस्थापित होने की आशंका है।

साथ ही ब्रिटेन की निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने खबर दी है कि लोगों ने टल अबयाद से भागना शुरू भी कर दिया है। कुर्दिश नेता नवाफ खरीर ने कहा कि कुछ लोग देश के सुदूर दक्षिणी गांव की तरफ रवाना हो रहे हैं। पत्रकारों ने तुर्की बलों को बुधवार को सैन्य वाहनों में सीरिया में प्रवेश करते देखा हालांकि दोनों ही पक्षों ने अभियान शुरू किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

हमले की आशंका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद और बढ़ गई जब ‍उन्होंने रविवार को अचानक घोषणा की कि अमेरिकी सैनिक तुर्की कार्रवाई से पहले ही वहां से हट जाएंगे। इस घोषणा को अमेरिकी नीति में एक बदलाव की तरह देखा जा रहा है जिसमें सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ जंग में अमेरिका के लंबे समय से सहयोगी रहे कुर्दों को बाहर रखा गया है।

लेकिन ट्रंप ने सीरिया में तुर्की का अभियान बहुत आगे बढ़ने की सूरत में तुर्की की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद करने की भी धमकी दी है। स्थानीय कुर्दिश प्रशासन ने मानवीय आपदा की आशंका के प्रति आगाह करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है। 

Web Title: Turkey Attack Syria: Kurds appeal to all to unite Syria Latest updates, warn of 'human disaster'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे