बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक ट्रंप के फेसबुक, इंस्टाग्राम खाते रहेंगे ब्लॉक: जुकरबर्ग

By भाषा | Updated: January 8, 2021 00:20 IST2021-01-08T00:20:04+5:302021-01-08T00:20:04+5:30

Trump's Facebook, Instagram accounts will remain blocked until Biden's oath of office: Zuckerberg | बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक ट्रंप के फेसबुक, इंस्टाग्राम खाते रहेंगे ब्लॉक: जुकरबर्ग

बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक ट्रंप के फेसबुक, इंस्टाग्राम खाते रहेंगे ब्लॉक: जुकरबर्ग

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात जनवरी (एपी) फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक असाधारण कदम की घोषणा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण करने तक देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

यह शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को आयोजित होने वाला है।

जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि राष्ट्रपति को इस समय इस मंच का इस्तेमाल करते रहने की अनुमति देने का जोखिम बहुत बड़ा है। इसलिए, हमने उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किए जाने की अवधि बढ़ाकर अनिश्चितकाल कर दी है। उनका अकाउंट सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होने तक कम से कम आगामी दो सप्ताह तक बंद रहेगा।’’

ऐसा संभवत: पहली बार है, जब किसी राष्ट्र प्रमुख का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किया गया है।

अमेरिका में लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमले के तहत निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बुधवार को यहां स्थित कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और वे पुलिस से भिड़ गए। इस घटना में चार लोग मारे गए और राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के पदों के लिए में क्रमश: जो बाइडन एवं कमला हैरिस के निर्वाचन को सत्यापित करने की प्रक्रिया बाधित हुई। इस घटनाक्रम के बाद जुकरबर्ग ने इस असाधारण कदम की घोषणा की।

इससे पहले फेसबुक ने बुधवार को दो नीतिगत उल्लंघनों के कारण ट्रंप का अकाउंट 24 घंटे के लिए ब्लॉक किया था। ट्विटर ने भी बुधवार को ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था और एक वीडियो समेत उनके तीन ट्वीट हटा दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump's Facebook, Instagram accounts will remain blocked until Biden's oath of office: Zuckerberg

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे