कोरोना से बचने के लिए डेढ़ हफ्ते से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं ट्रंप, कहा- आप सबके सामने खड़ा हूं, दवा का यही सबूत है
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 19, 2020 07:46 IST2020-05-19T07:46:02+5:302020-05-19T07:46:02+5:30
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में किया जाता है। लेकिन ये दवा के कोरोना वायरस के इलाज में कारगर है या नहीं, अब तक इस बात के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं।

Donald Trump (File Photo)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए वह हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली दवा) खा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऐसा वह पिछले डेढ़ हफ्ते से कर रहे हैं। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन इलाज में कितना असरदार है इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ''मैं करीब डेढ़ हफ्ते से इसे ले रहा हूं और मैं यहां खड़ा हूं। आप देख सकते हैं मैं यहां हूं। मेरी तरफ से यही सबूत है। इसके बारे में काफी सकारात्मक कॉल आए हैं।'' डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान सोमवार को अपने दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए थी।
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन यानी मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली इस दवा पहले मजाक भी बना चुके थे, जब कोविड-19 के इलाज में इसके असरदार होने की बात की जा रही थी। फिलहाल इस दिशा में अब कुछ वैज्ञानिक सबूत मिले हैं कि ये दवा कोविड-19 से लड़ने में मदद कर सकता है। इस दिशा में क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि यह किस तरह असरदार है।
US President Donald Trump said he is taking hydroxychloroquine, a drug that he often touted as a potential treatment for coronavirus
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/PTHOPZyp6Epic.twitter.com/frvWzYGykr
पिछले महीने, भारत ने अमेरिका में COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वी निर्यात की अनुमति दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहा था कि कोविड-19 के उपचार में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा लाभदायक है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि भारत और अमेरिका साथ मिल कर कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है।
एफडीए (FDA) ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के दुष्प्रभावों के बारे में दी थी चेतावनी
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने मलेरिया के उपचार में काम आने वाली दवाई हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के दुष्प्रभावों के बारे में चेतावनी दी थी। एफडीए के आयुक्त स्टीफन एम हान ने कहा, हम जानते हैं कि स्वास्थ्य देखभालकर्मी अपने मरीजों के लिए हर संभव विकल्प देख रहे हैं और हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम उन्हें उचित जानकारी दे रहे हैं ताकि वे सही फैसले ले सकें।
उन्होंने कहा था, कोविड-19 के उपचार में ये दवाएं कितनी सुरक्षित और प्रभावी हैं, यह पता लगाने के लिए नैदानिक परीक्षण चल रहे हैं लेकिन इन दवाओं के जो दुष्प्रभाव हैं उन्हें भी ध्यान में रखा जाना आवश्यक है।
कई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को बीमारी के शुरुआती चरण में फायदा पहुंचाती है लेकिन हृदयरोग से पीड़ित लोगों के लिए यह घातक है।