ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग को दिया फिल्में देखने का सुझाव, जानिए ग्रेटा ने दिया क्या जवाब

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 14, 2019 09:55 IST2019-12-14T09:54:59+5:302019-12-14T09:55:31+5:30

ट्रम्प की टिप्पणी के बाद ग्रेटा ने ट्विटर के अपने विवरण में लिखा, ''अपने गुस्से को काबू करने पर काम कर रही एक किशोरी. अभी एक दोस्त के साथ मजे कर रही हूं और एक अच्छी फिल्म देख रही हूं.'' इससे पहले ब्राजील के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन भी ग्रेटा पर तंज कस चुके हैं.

trump says greta thunberg to see movie than greta reply | ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग को दिया फिल्में देखने का सुझाव, जानिए ग्रेटा ने दिया क्या जवाब

ट्रंप ने ग्रेटा थनबर्ग को दिया फिल्में देखने का मशविरा, जानिए ग्रेटा ने दिया क्या जवाब

Highlightsइस सप्ताह की शुरुआत में बोलसोनारो की टिप्पणी के बाद भी उसने ऐसा ही किया था.इससे पहले ब्राजील के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन भी ग्रेटा पर तंज कस चुके हैं.

पर्यावरण को बचाने की अपनी मुहिम को लेकर सुर्खियों में आई ग्रेटा थनबर्ग को 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिलने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन्हें अजीबोगरीब सलाह देते हुए ''शांत'' रहने और फिल्में देखने के लिए कहा है.

16 वर्षीय युवा पर्यावरण कार्यकर्ता को प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर ट्रम्प ने ट्वीट किया, ''कितना हास्यास्पद है. उन्होंने कहा, ''ग्रेटा को अपने गुस्से पर काबू रखने पर काम करना चाहिए और फिर अपने किसी दोस्त के साथ कोई अच्छी फिल्म देखनी चाहिए। शांत ग्रेटा, शांत!'' गौरतलब है कि स्वीडन की ग्रेटा ''फ्राइडेज फॉर फ्यूचर'' जलवायु संकट प्रदर्शन शुरू करने के बाद चर्चा में आई थी.

ट्रम्प की टिप्पणी के बाद ग्रेटा ने ट्विटर के अपने विवरण में लिखा, ''अपने गुस्से को काबू करने पर काम कर रही एक किशोरी. अभी एक दोस्त के साथ मजे कर रही हूं और एक अच्छी फिल्म देख रही हूं.'' इससे पहले ब्राजील के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन भी ग्रेटा पर तंज कस चुके हैं.

पुतिन ने सितंबर में ग्रेटा को ''भला'' इंसान बताया था लेकिन साथ ही कहा था कि किसी ने इस किशोरी को यह नहीं बताया है कि आधुनिक विश्व जटिल है. इसके फौरन बाद थनबर्ग ने ट्विटर पर अपना विवरण बदलते हुए लिखा था, ''एक भली लेकिन कम जानकारी रखने वाली किशोरी.'' इस सप्ताह की शुरुआत में बोलसोनारो की टिप्पणी के बाद भी उसने ऐसा ही किया था.

Web Title: trump says greta thunberg to see movie than greta reply

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे