सीमा पर दीवार के लिए इमरजेंसी लगा सकते हैं ट्रम्प

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 12, 2019 04:46 PM2019-01-12T16:46:36+5:302019-01-12T16:46:36+5:30

ट्रम्प ने गुरुवार को टेक्सास में संवाददाताओं से कहा, ''मैं व्यापक स्तर पर आव्रजन सुधार करना चाहता हूं. इसमें समय लगेगा. यह जटिल काम है. यह 30-35 साल से चल रहा है, लेकिन आव्रजन सुधार से पहले हमें अवरोधक बनाना होगा. हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं.''

trump may impose emergency on the installed on the boundary wall for the US | सीमा पर दीवार के लिए इमरजेंसी लगा सकते हैं ट्रम्प

फाइल फोटो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प देश में अवैध आव्रजकों को आने से रोकने के लिए अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर सकते हैं. अपनी विवादित अमेरिका- मैक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से ट्रम्प ने गुरुवार को टेक्सास का दौरा किया. इस दौरान ट्रम्प से पूछा गया कि क्या वह आपातकाल घोषित करने वाले हैं. उन्होंने इसके जवाब में कहा, ''हम इसके निकट हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं, क्योंकि यह सामान्य समझ की बात है और यह खर्चीला भी नहीं है.''

ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय आपातकाल लागू करना अंतिम विकल्प है. उन्होंने धमकी दी थी कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता दीवार के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित नहीं करते हैं तो वह आपातकाल लागू कर देंगे. ट्रम्प बुधवार को डेमोक्रेटिक नेताओं - प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता शक शुमर के साथ इस मामले पर हुई बैठक बीच में ही छोड़कर आ गए थे, जिसके बाद से आपातकाल लागू करने की ओर उनका झुकाव बढ़ गया है.

व्यापक स्तर पर आव्रजन सुधार चाहता हूं

ट्रम्प ने गुरुवार को टेक्सास में संवाददाताओं से कहा, ''मैं व्यापक स्तर पर आव्रजन सुधार करना चाहता हूं. इसमें समय लगेगा. यह जटिल काम है. यह 30-35 साल से चल रहा है, लेकिन आव्रजन सुधार से पहले हमें अवरोधक बनाना होगा. हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं.''

मुद्दे पर ट्रम्प को मिला भारतवंशी पुलिस अफसर के भाई का साथ

कैलिफोर्निया में कथित रूप से एक अवैध प्रवासी के हमले में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल 'रोन' के भाई रेगी सिंह ने कहा है कि वह सीमा सुरक्षा को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों का समर्थन करते हैं ताकि किसी और को वह सब नहीं सहना पड़े, जो उनका परिवार सह रहा है.

न्यूमैन पुलिस विभाग के कॉर्पोरल रोनिल सिंह (33) की कथित रूप से एक अवैध प्रवासी ने 26 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. ट्रम्प ने रोनिल को राष्ट्रीय हीरो करार दिया था. ट्रम्प ने अपनी विवादित अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार योजना के समर्थन में गुरुवार को टेक्सास की यात्रा के दौरान मैकएलन में एक सीमा गश्त गोलमेज बैठक में शिरकत की थी जहां रेगी सिंह उनकी साथ वाली सीट पर बैठे थे.

ट्रम्प ने जब रेगी को रोनिल के बारे में कुछ कहने के लिए आमंत्रित किया तो रेगी ने कहा, ''जिस प्रकार उसकी (रोनिल ) मौत हुई, इस समय मेरा परिवार जो सह रहा है, मैं नहीं चाहता कि कोई और परिवार या कानून प्रवर्तन कर्मी इससे गुजरे.हालात को नियंत्रण में रखने के लिए.... इसे रोकिए, मेरा परिवार आपका पूरा समर्थन करता है.'' राष्ट्रपति ने कहा, ''हम आपके साथ हैं.''

ट्रम्प ने मीडिया को फर्जी करार देते हुए 'विपक्षी पार्टी' कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया के एक धड़े पर 'फर्जी नया मीडिया' होने का आरोप लगाते हुए उसे 'विपक्षी दल' करार दिया और उन पर डेमोक्रेटों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. ट्रम्प का बयान ऐसे समय में आया है जब डेमोक्रेटों ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रस्तावित विवादास्पद दीवार के लिए धन आवंटन की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

ट्रम्प ने पूछा: सीमा पर कितने पाकिस्तानी पकड़े गए?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेक्सास में दक्षिणी सीमा की यात्रा के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों से पूछा कि अमेरिका की सीमा में इस सप्ताह अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते हुए कितने पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रम्प को बताया गया था कि विभिन्न दक्षिण एशियाई देशों के लोग मैक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं.

कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक अधिकारी ने सीमा सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और एक दिन पहले सीमा पर हिरासत में लिए गए लोगों की नागरिकता के बारे में जब ट्रम्प को बताया तो उस पर राष्ट्रपति ने यह सवाल किया.अधिकारी ने ट्रम्प को बताया, ''अभी तक 41 अलग-अलग देशों के लोगों को हिरासत में लिया है. कल ही मध्य अमेरिका और मैक्सिको के अलावा अन्य देशों से आए 133 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें कुछ लोग भारतीय भी हैं. इनमें कुछ पाकिस्तानी और रोमानियाई...'' ट्रम्प ने बीच में ही टोकते हुए पूछा, ''कितने पाकिस्तानी?'' अधिकारी ने राष्ट्रपति को बताया, ''कल दो पकड़े गए.''

Web Title: trump may impose emergency on the installed on the boundary wall for the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे