वाशिंगटन, 12 नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनावी हार के बावजूद रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के अध्यक्ष पद पर एक और कार्यकाल के लिए रॉना मैकडेनियल का समर्थन किया है।
ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट किया, "मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मैंने रॉना मैकडेनियल को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की अध्यक्षता जारी रखने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है।"
मैकडेनियल ने रिपब्लिकन पार्टी के डेटा प्रोग्राम और अन्य क्षेत्र में निवेश की निगरानी की थी जिससे राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप को जो बाइडन से मुकाबला करने में मदद मिली।
ट्रंप ने दावा किया, "7.2 करोड़ मत, हमें अमेरिकी इतिहास में किसी भी मौजूदा राष्ट्रपति की तुलना में अधिक वोट मिले।"
बाइडन को 7.7 करोड़ से अधिक मत मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।