फ्रांस में ट्रेन ने पटरियों पर सो रहे प्रवासियों को टक्कर मारी, तीन की मौत

By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:29 IST2021-10-12T19:29:03+5:302021-10-12T19:29:03+5:30

Train hits migrants sleeping on tracks in France, three killed | फ्रांस में ट्रेन ने पटरियों पर सो रहे प्रवासियों को टक्कर मारी, तीन की मौत

फ्रांस में ट्रेन ने पटरियों पर सो रहे प्रवासियों को टक्कर मारी, तीन की मौत

पेरिस, 12 अक्टूबर (एपी) दक्षिण पश्चिमी फ्रांस में मंगलवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

स्थानीय मेयर ने बताया कि माना जाता है कि पीड़ित प्रवासी हैं जो पटरियों पर आराम कर रहे थे।

राष्ट्रीय रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने बताया कि ट्रेन उस लाइन पर थी जो स्पेन से लगती फ्रांस की सीमा के शहर हेंदाये को बोर्डेक्स नगर से जोड़ती है। उसने कहा कि ट्रेन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरियों पर मौजूद चार लोगों को टक्कर मार दी।

सिबोर के मेयर एनेको एल्डाना-डौआटो ने कहा कि माना जाता है कि पीड़ित प्रवासी हैं जो रेल की पटरियों पर सो रहे थे या लेटे हुए थे। उन्होंने कहा कि सीमा के पास उस क्षेत्र में प्रवासियों का आना असामान्य नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Train hits migrants sleeping on tracks in France, three killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे