वैश्विक स्तर पर कुल कर्ज बढ़कर 1,88,000 अरब डालर पर पहुंचा: IMF

By भाषा | Updated: November 8, 2019 06:38 IST2019-11-08T06:38:02+5:302019-11-08T06:38:02+5:30

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्तालिना जॉर्जियेवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक कर्ज का कुल बोझ 188 हजार अरब डॉलर के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह कुल वैश्विक आर्थिक उत्पादन के दुगुने से अधिक है।

Total debt rose to USD 188000 billion globally: IMF | वैश्विक स्तर पर कुल कर्ज बढ़कर 1,88,000 अरब डालर पर पहुंचा: IMF

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्तालिना जॉर्जियेवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक कर्ज का कुल बोझ 188 हजार अरब डॉलर के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह कुल वैश्विक आर्थिक उत्पादन के दुगुने से अधिक है। उन्होंने कहा कि कुल वैश्विक कर्ज में निजी क्षेत्र की अधिकांश हिस्सेदारी है, लेकिन अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने की स्थिति में इसके कारण सरकारों तथा निजी मामले में जोखिम बढ़ गया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्तालिना जॉर्जियेवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक कर्ज का कुल बोझ 188 हजार अरब डॉलर के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह कुल वैश्विक आर्थिक उत्पादन के दुगुने से अधिक है।

उन्होंने कहा कि कुल वैश्विक कर्ज में निजी क्षेत्र की अधिकांश हिस्सेदारी है, लेकिन अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने की स्थिति में इसके कारण सरकारों तथा निजी मामले में जोखिम बढ़ गया है।

जॉर्जियेवा ने ऋण को लेकर दो दिवसीय संगोष्ठी का संबोधन के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि कुल सार्वजनिक व निजी कर्ज बढ़कर 188 हजार अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

यह कुल वैश्विक आर्थिक उत्पादन आय का करीब 230 प्रतिशत है। इससे पहले कुल वैश्विक कर्ज का सर्वकालिक उच्च स्तर 2016 में 164 हजार अरब डॉलर रहा था। 

Web Title: Total debt rose to USD 188000 billion globally: IMF

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे