ओलंपिक खेलों की तैयारियों के बीच तोक्यो की गवर्नर की सेहत ने बढ़ाई चिंता

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:13 IST2021-06-27T21:13:51+5:302021-06-27T21:13:51+5:30

Tokyo governor's health raises concerns amid preparations for Olympic Games | ओलंपिक खेलों की तैयारियों के बीच तोक्यो की गवर्नर की सेहत ने बढ़ाई चिंता

ओलंपिक खेलों की तैयारियों के बीच तोक्यो की गवर्नर की सेहत ने बढ़ाई चिंता

तोक्यो, 27 जून (एपी) तोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके पिछले सप्ताह से ही खराब सेहत की वजह से आराम कर रही हैं और महानगर की सरकार ने रविवार को कहा कि उन्हें काम पर लौटने में और कई दिन लग सकते हैं। इस बीच, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ओलंपिक खेलों की मेजबानी में एक महीने से कम समय बचा है और शहर में एक बार फिर संक्रमण पांव पसार सकता है।

कोइके पिछले सप्ताह बुधवार से ही गंभीर थकान की वजह से आराम कर रही हैं और उन्हें सोमवार को काम पर आना था लेकिन तोक्यो महानगर के अधिकारियों ने बताया कि वह कई और दिनों तक छुट्टी पर रहेंगी। वह ओलंपिक और पैरालम्पिक की तैयारियों से करीब से जुड़ी हैं। वह राजधानी में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का भी नेतृत्व कर रही हैं। इस बीच, अधिकारियों ने कोइके को अस्पताल में भर्ती कराने की खबरों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि एक साल के स्थगन के बाद 23 जुलाई से ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। ओलंपिक अधिकारियों ने दर्शकों को भी शामिल होने की अनुमति देने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tokyo governor's health raises concerns amid preparations for Olympic Games

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे