दुबई एक्सपो-2020 के निर्माण कार्य के दौरान संक्रमण से तीन श्रमिकों की हुई मौत

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:39 IST2021-10-03T15:39:47+5:302021-10-03T15:39:47+5:30

Three workers died of infection during the construction work of Dubai Expo-2020 | दुबई एक्सपो-2020 के निर्माण कार्य के दौरान संक्रमण से तीन श्रमिकों की हुई मौत

दुबई एक्सपो-2020 के निर्माण कार्य के दौरान संक्रमण से तीन श्रमिकों की हुई मौत

दुबई, तीन अक्टूबर (एपी) दुबई एक्सपो-2020 के आयोजकों ने रविवार को पहली बार स्वीकार किया कि विश्व मेले के आयोजन संबंधी निर्माण कार्य के समय तीन श्रमिकों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई। इस आयोजन के फलस्वरूप एक बार फिर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में श्रमिकों की स्थिति की समीक्षा हो रही है।

एक्सपो के आयोजन के लिए निर्माण कार्य करने वाले विदेशी श्रमिकों की मौत के बारे में पूछे जाने पर एक्सपो की प्रवक्ता स्कॉनेड मैकगैन ने कहा कि निर्माण स्थल पर तीन हादसों के अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से तीन श्रमिकों की मौत हुई। यह नहीं बताया कि ये हादसे कब हुए थे। निर्माण स्थल पर कितने श्रमिक संक्रमित हुए थे इस बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं बताया।

मैकगैन ने दावा किया कि हताहत हुए श्रमिकों से जुड़े आंकड़े पहले से उपलब्ध हैं। हालांकि सात अरब डॉलर का राजस्व अर्जित करने वाले मेले के अधिकारियों ने हादसे में घायल या जान गंवाने वाले श्रमिकों, संक्रमितों के बारे में नहीं बताया। हादसे में मारे जाने वाले श्रमिकों की संख्या के बारे में एक दिन पहले विरोधाभासी खबरें आई थीं।

अर्थव्यवस्था को गति देने वाले, अफ्रीका, एशिया के कम वेतन वाले प्रवासी मजदूरों के साथ खराब व्यवहार के कारण यूएई की मानवाधिकार कार्यकर्ता अक्सर आलोचना करते हैं। दुबई में ‘वर्ल्ड एक्सपो’ पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र होता है। यूरोपीय संसद ने ‘‘विदेशी श्रमिकों के साथ अमानवीय बर्ताव’’ का हवाला देते हुए पिछले महीने देशों से आग्रह किया था कि संयुक्त अरब अमीरात के एक्सपो में हिस्सा नहीं लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three workers died of infection during the construction work of Dubai Expo-2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे