पाकिस्तान में तीन आतंकवादी, एक सैनिक मारा गया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:22 IST2021-08-14T17:22:35+5:302021-08-14T17:22:35+5:30

Three terrorists, one soldier killed in Pakistan | पाकिस्तान में तीन आतंकवादी, एक सैनिक मारा गया

पाकिस्तान में तीन आतंकवादी, एक सैनिक मारा गया

क्वेटा, 14 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादी हमले के बाद शनिवार को हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना ने एक बयान में कहा कि लोरलाई जिले में शाहरिग के निकट एक सुरक्षा वाहन पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई। बयान में कहा गया है कि इस गोलीबारी के दौरान एक सैनिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए।

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूच अलगाववादी समूहों ने हाल के दिनों में अक्सर इस तरह के हमलों का दावा किया है।

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान खनिज और गैस समृद्ध है और इसकी स्वतंत्रता की मांग करने वाले समूहों द्वारा लगातार हमले किये जाते हैं। पाकिस्तानी तालिबान की भी वहां मौजूदगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three terrorists, one soldier killed in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे