खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी मारे गए: पाकिस्तान पुलिस

By भाषा | Updated: October 21, 2021 14:49 IST2021-10-21T14:49:25+5:302021-10-21T14:49:25+5:30

Three terrorists killed in Khyber Pakhtunkhwa: Pakistan Police | खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी मारे गए: पाकिस्तान पुलिस

खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी मारे गए: पाकिस्तान पुलिस

पेशावर, 21 अक्टूबर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के आतंकवाद रोधी एक दल ने बुधवार रात को पेशावर जिले के शाहपुर इलाके में एक परिसर पर छापा मारा।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ अन्य फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में वांछित आतंकवादी हिज्बुल्लाह शामिल है और बाकी दो आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान बच कर भागने वाले बंदूकधारियों की तलाश की जा रही है।

पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है।

इससे पहले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के तिआरा बंदगई के कबायली इलाके में एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three terrorists killed in Khyber Pakhtunkhwa: Pakistan Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे