‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ के तीन नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:36 IST2021-02-16T12:36:49+5:302021-02-16T12:36:49+5:30

Three sailors of 'USS Theodore Roosevelt infected with corona virus | ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ के तीन नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित

‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ के तीन नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित

वाशिंगटन, 16 फरवरी (एपी) विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पर तीन नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना ने यह जानकारी दी।

विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पिछले साल करीब दो महीने तक गुआम में खड़ा रहा था। तब इसके चालक दल के करीब 1000 से अधिक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। एक नाविक की मौत भी हो गई थी।

नौसेना ने संक्रमित पाए गए तीन नाविकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन नाविकों में वायरस का कोई लक्षण नहीं था और उनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों को भी विमान वाहक पोत पर ही पृथक कर दिया गया है। ये लोग रविवार को संक्रमित पाए गए थे। पोत अभी प्रशांत महासागर में तैनात है।

नौसेना ने बयान में कहा कि मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, उचित तरीके से हाथ धोने और साफ-सफाई रखने सहित ‘‘ कड़े नियमों का पालन किया जा रहा है।’’

पोत ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘अमेरिकी पैसिफिक फ्लीट’ (प्रशांत बेड़ा) हमारे बल के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए सभी संभव कदम उठा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three sailors of 'USS Theodore Roosevelt infected with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे