पाकिस्तान में तीन खदान कर्मियों की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 21, 2021 17:15 IST2021-11-21T17:15:32+5:302021-11-21T17:15:32+5:30

Three mine workers shot dead in Pakistan | पाकिस्तान में तीन खदान कर्मियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में तीन खदान कर्मियों की गोली मारकर हत्या

क्वेटा, 21 नवंबर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक कोयला खदान के पास अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने रविवार को गोलीबारी की, जिसमें तीन खनिकों की मौत हो गई।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हथियारबंद लोगों ने हरनाई जिले में शराग के सुदूर क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान के पास तीन श्रमिकों पर गोलियां चलाईं और फिर पहाड़ी क्षेत्र में भाग गए। शवों को पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए क्वेटा लाया जा रहा है।’’

बलूचिस्तान कोल माइन्स वर्कर्स फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों खदान कर्मी प्रांत के निवासी नहीं थे।

इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस साल जनवरी में, सुदूर माछ कोल फील्ड से 11 कोयला खनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें मार दिया गया था। इस घटना की व्यापक निंदा हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three mine workers shot dead in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे