अमेरिका के ओहायो में बार के बाहर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:22 IST2021-05-23T21:22:52+5:302021-05-23T21:22:52+5:30

Three dead, three injured in firing outside bar in US, Ohio | अमेरिका के ओहायो में बार के बाहर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

अमेरिका के ओहायो में बार के बाहर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

यंग्सटाउन (अमेरिका), 23 मई (एपी) अमेरिका के ओहायो राज्य के यंग्सटाउन में एक बार के बाहर रविवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया।

यंग्सटाउन पुलिस विभाग के प्रमुख कार्ल डेविस ने बताया कि ‘टार्च क्लब बार एंड ग्रिल’ वाले क्षेत्र में घटना के बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस अधिकारी पहुंचे।

डेविस ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक की स्थिति गंभीर है।

डेविस ने कहा कि बार के भीतर गोलीबारी नहीं हुई, लेकिन उन्हें लगता है कि घटना की शुरुआत वहीं से हुई थी।

घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और बड़ी संख्या में वहां लोगों के जमा होने के कारण दूसरे अधिकारियों को भी बुलाया गया।

पुलिस बार के पास गोलीबारी के घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से यह घटना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यंग्सटाउन के मेयर जेमियल टीटो ब्राउन ने घटना को दुखद बताते हुए शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three dead, three injured in firing outside bar in US, Ohio

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे