नाइजर में घातक हमले के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:30 IST2021-01-05T20:30:11+5:302021-01-05T20:30:11+5:30

Three days of national mourning after fatal attack in Niger | नाइजर में घातक हमले के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

नाइजर में घातक हमले के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

डकार (सेनेगल), पांच जनवरी (एपी) नाइजर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में दो गांवों पर हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद देश में तीन दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा। सरकार ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति मोहम्मदु इस्सोफू द्वारा सोमवार को बुलाई गई एक आपात कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने एक बयान में कहा कि सरकार माली के साथ सीमा के पास हमलों के क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत कर रही है और वहां रहने वाले लोगों को सहायता प्रदान करेगी।

दो गांवों पर ये हमले उस दिन हुए जब नाइजर ने ऐलान किया था कि देश में राष्ट्रपति पद के दूसरे दौर के चुनाव 21 फरवरी को होंगे।

ये हमले शनिवार को तोचबांगो और जरौमदारेय गांवों पर हुए थे। नाइजर के प्रधानमंत्री ब्रिगी रफिनी ने रविवार को दोनों गांवों का दौरा किया।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि असुरक्षित तिल्लबेरी क्षेत्र के लोगों ने दो विद्रोही लड़ाकों को मार दिया था जिसके बाद शनिवार को दो गांवों पर हमला किया गया।

नाइजर और पड़ोसी बुर्किना फासो तथा माली चरमपंथी हिंसा से जूझ रहे हैं। हालांकि क्षेत्र में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की मौजूदगी है।

शनिवार को हुए हमले की किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ‘ग्रेटर सहारा’ क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट ने कुछ समय से हमले तेज़ कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three days of national mourning after fatal attack in Niger

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे